Weather Update: कहीं बाढ़...कहीं सूखा...कश्मीर का मौसम रूठा ! ABP News | Flood News
उत्तराखंड हो या हिमाचल प्रदेश हर तरफ बाढ़ से हाहाकार मचा है...((नैट अच्छे विजुअल और एंबिंयंस दिखाएं)) बादल के साथ-साथ पहाड़ भी बरस रहे हैं... बाढ़ के विजुअल लैंड स्लाइड के विजुअल दिखाएं लोकेशन, गंगोत्री, उत्तराखंड और किन्नौर, हिमाचल प्रदेश)) नदी हो या नाले सब उफान पर है... गांव टापू बन गए हैं और शहर दरिया...लेकिन धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर बारिश के इस मौसम में तप रहा है...आमतौर पर कश्मीर के उसकी खूबसूरत फिजाओं और शानदार मौसम के लिए जाना जाता है... लोग घाटी में गर्मी से राहत पाने के लिए आते हैं... (( यहां बर्फ से खेलते हुए विजुअल लगाएं )) लेकिन इस बार धरती का स्वर्ग भीषण गर्मी की चपेट में है... ऊपर से लू के गर्म थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है..
All Shows




































