Sandeep Chaudhary: महाभियोग पर कलह...इस्तीफे की 'असली' वजह? Dhankhar Resignation | Bihar Election
21 जुलाई को रात 9:25 बजे उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह खराब सेहत और डॉक्टरों की सलाह बताई। हालांकि, इससे 11 दिन पहले ही उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि वे अगस्त 2027 में सही समय पर रिटायर होंगे, बशर्ते कोई दैवीय हस्तक्षेप न हो। इस इस्तीफे के तार 14 मार्च को Justice Yashwant Varma के घर पर लगी आग और वहाँ मिले नोटों से भरे बोरों से जुड़े हैं। सरकार Justice Varma के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही थी और इसके लिए लोकसभा में 145 सांसदों के हस्ताक्षर भी ले लिए गए थे। लेकिन 21 जुलाई को विपक्ष के 63 सांसदों ने राज्यसभा में Justice Varma के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दे दिया, जिसे उपराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद सरकार के खेमे में हलचल मच गई। विपक्ष के नेता ने कहा कि "दाल में जरूर कुछ काला है।" उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी दल की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि विपक्ष सहानुभूति जता रहा है। यह भी चर्चा है कि उपराष्ट्रपति Justice Shekhar Yadav के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को भी इसमें शामिल करना चाहते थे। यह राजनीतिक घटनाक्रम कई सवाल खड़े कर रहा है।







































