Sansani :उल्लू की चोंच से खजाने की खोज ! | Diwali 2024
दीपावली के शुभ मौके पर सभी लोग लक्ष्मी की पूजा करते हैं, परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंधविश्वास के चलते मां लक्ष्मी का वाहन कहे जाने वाले उल्लू की जान के पीछे पड़ जाते हैं. बताया जाता है कि तांत्रिक जादू-टोना तंत्र-मंत्र और साधना विद्या में उल्लू का प्रयोग करते हैं. उल्लू की बलि दिए जाने से तंत्र-मंत्र विद्या को अधिक बल मिलता है. इसकी बलि दी जाने से जादू-टोना बहुत कारगर सिद्ध होते हैं, ऐसी धारणा समाज में व्याप्त है. हिंदू शास्त्रों में माना गया है कि दीपावली के लिए उल्लू को देखने से आपकी पूजा सफल होती है। साथ ही आपके साथ कुछ अच्छा और शुभ होता है। तो वहीं, बाजारों में उल्लू की डिमांड बढ़ जाती है। काले बाजार में उनकी कीमत 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार तक चली जाती है।





































