Sansani: कैमरे में कैद मर्डर की डरावनी पिक्चर!
वो जान बचाने के लिए भाग रहा था...और वो अपने शिकार की जान लेने के लिए ताबड़तोड गोलियां बरसा रहा था...नमस्कार मैें हूं श्रीवर्धन त्रिवेदी....और आज सनसनी में कहानी...बर्थ-डे पार्टी के खूनी जल्लाद की...एक ऐसे शैतान की....जो ठीक डिनर के वक्त आया..और फिर कोहराम मच गया...सनसनी में अब कहानी जश्न के ऐसे ही कुछ और जल्लादों की... ये दास्तान है..उन सिरफिरे लोगों की, जो अपनी खुशी की खातिर दनादन गोलियां दागते हैं- और उनकी ये सनक किसी के घर - किसी की जिंदगी को उम्रभर के लिए मातम से भर देती है। आप भी देखिए... शादी के जश्न में धांय-धांय करने वाले बंदूकबाजों की की डरावनी तस्वीर । सनकी बंदूकबाजों ने अपने जश्न के चक्कर में एक मां की गोद सूनी कर डाली। फायरिंग के उनके शौक ने ढाई साल के बच्चे की जिंदगी छीन ली। मैं आपको बता दूं कि हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए बेहद सख्त कानून हैं- लेकिन कुछ सनकी लोग किसी भी कायदे-कानून की परवाह नहीं करते हैं। महाराष्ट्र के कल्याण में तो एक नेताजी के सिर पर ऐसी सनक सवार हुई कि वो शादी के जश्न में करने लगा- तमंचे पर डांस । जश्न के मौके पर हथियारों से खेलना एक खतरनाक शौक है- लेकिन कुछ लोग इसे अपनी शान समझ लेते हैं...आपको डर लगता है तो लगे...आपकी जान खतरे में हो..तो रहे...वो तो गोलियां चलाएंगे ही..और इस दौरान किसी को गोली लग जाए...किसी की जान चली जाए तो उनको इसकी भी परवाह नहीं है...कुछ महीने पहले बिहार के नालंदा में भी ऐसा ही खतरनाक खेल खेला गया था । वहां एक श्राद्ध कार्यक्रम में डांस के लिेए बार बालाओं को बुलाया गया था...और उसी दौरान अपने तमंचे के साथ वहां पहुंच गए जश्न के जल्लाद ।





































