लालू यादव के बेटे की ‘बवाल मोहब्बत’ विजुअल ( वीडियो ) इश्क के सोशल एलान पर लालू का ‘वार’
करीब 7 साल पुराना ये वीडियो उस दिन का है...जब तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या का शुभ विवाह हुआ था...उस दिन तेज प्रताप यादव के सिर पर सेहरा सजा था...और उनकी दुल्हन ऐश्वर्या राय लाल जोड़े में सजी बैठी थीं...दोनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया था...तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को देखकर वो तमाम लोग बेहद खुश थे, जो इस हाईप्रोफाइल शादी के गवाह बने थे...इस शादी के चर्चा पूरे बिहार में हुए थे..वजह ये थी कि तेज प्रताप यादव जहां पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं- वहीं तेज प्रताप की दुल्हन ऐश्वर्या राय के दादा दारोगा राय भी एक जमाने में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके थे- इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय की गिनती भी बिहार के कद्दावर नेताओं में होती है..शायद यही वजह है कि बिहार की राजनीति को जानने-समझने वाले लोगों ने इसे सिर्फ शादी नहीं- बल्कि राजनीतिक गठजोड़ करार दिया था- लालू के लाल तेज प्रताप की शादी के जश्न में हजारों लोगों की भीड़ ने शिकरत की थी- और यही भीड़ शादी समारोह में बदइंतजामी का सबसे बड़ा कारण भी बन गई थी।करीब सात साल पहले के इस वीडियो को आप गौर से देखेंगे, तो आप शादी के जश्न में अफरातफरी...और हंगामे की पूरी कहानी समझ जाएंगे।





































