Bareilly News: पुलिस के शिकंजे में आया बरेली का 'साइको किलर'..शादी से इनकार की सजा...मर्डर ! Sansani
Bareilly News: 14 महीने... 10 कत्ल... और नॉन स्टॉप दहशत। ये कहानी है- एक साइको किलर की...उस सनकी हत्यारे की... जिसके निशाने पर होती थी-अकेली औरतें। वो औरतें, जो उसके साथ शादी से इनकार कर देती थी। इनकार सुनते ही उस साइको किलर के सिर पर खून सवार होता था...इनकार सुनते ही वो अकेली औरतों के लिए मुकरर्र कर देता था... सजा-ए- मौत..अकेली औरतों को शिकार बनाने वाला वो दरिंदा कौन था... वो कैसा दिखता था...? वो कहां से आता था...? और मर्डर के बाद कहां गायब हो जाता था...? ये कोई नहीं जानता था...लोग जानते थे...तो सिर्फ इतना कि वो हैवान जिधर से भी गुजरता था- वहां एक लाश जरूर छोड़कर जाता था। किसी अकेली और बेबस औरत की लाश। पुलिस के लिए सबसे बड़ी टेंशन यही थी कि एक के बाद एक... 10 महिलाओं की हत्या के बाद भी कातिल आजाद घूम रहा था...बेखौफ और बेलगाम।.. पुलिस की बेबसी ये कि उसके पास कातिल का चेहरा और उसका हुलिया तक भी नहीं था। इसीलिए पुलिस ने नए सिरे से प्लानिंग की-और सबसे पहले तैयार करवाया-सीरियल किलर का स्केच.






































