Vijay Deverakonda संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात | ABP News
बॉलीवुड में इन दिनों कई बड़ी खबरें और अपडेट्स सुर्खियों में हैं... शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल स्टोरी और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स को लेकर कुछ तीखे बयान दिए हैं... उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें खुद को कम महसूस कराया गया... वहीं, सलमान खान और सूरज बर्जातिया के साथ उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस में हलचल मच गई है... सूरज ने खुलासा किया कि सलमान खान के साथ वह एक नई फिल्म में काम करेंगे, जिसमें प्रेम का किरदार एक नए अंदाज में दिखेगा... इसके अलावा, रश्मिका मंदाना ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है... साथ ही, आमिर खान ने अपनी फिल्म "सितारे जमीन पर" के बारे में अपडेट दिया, जो इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है। इन सबके बीच, विजय देवर कोंडा की फिल्म "VD-14" में अमिताभ बच्चन की एंट्री को लेकर भी चर्चा हो रही है... बॉलीवुड के इन तमाम रोमांचक अपडेट्स के साथ हम यहां लेकर आए हैं हर वो खबर, जो आपके दिलचस्पी का कारण बनेगी!
All Shows





































