Pahalgam Attack: आतंकियों ने हजारों रिश्तों का किया बंटवारा..पीड़ितों की आपबीती सुन निकल आएंगे आंसू
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही हर भारतवासी के सीने में धधक रही है बदले की आग.....आतंक के खिलाफ इस जंग में सरकार के आदेश के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तान के लोगों को देश छोडने के लिए कहा गया है....वीजा और नागरिकता के चक्कर में कई लोगों की जिदंगी बिखर गई है....एक तरफ सरहद पर भारी टेंशन हैं तो दूसरी तरफ रिश्तों का बंटवारा हो रहा है.....पति यहां है....लेकिन बीवी को रो-धोकर पाकिस्तान जाना पड़ रह है...बच्चा यहां रह गया....लेकिन अब्बू को जाना पड़ा....मां-बाप आंसू बहाते रह गए...और जिगर के टुकड़े को सरहद पार भेजना पड़ा....टूटे रिश्तों की ऐसी एक नहीं बल्कि कई कहानियां है....और ये सब हुआ है पहलगाम आतंकी अटैक की वजह से....उन दहशतगर्दों की वजह से जिन्होंने जिदंगी का कर दिया है सत्यानाश पहलगाम में आतंकी अटैक.....धर्म पूछकर बेगुनाहों की हत्या....जख्म की ये वो तस्वीरें हैं जो सीने में बदले का आग बनकर धधक रही हैं..
All Shows





































