Kanshi Ram Awas Yojana की बदहाली का मुजरिम कौन ?, सिस्टम की आंख खोलने वाली रिपोर्ट । Ghanti Bajao
जब भष्टाचारियों की वजह से जीना मुश्किल हो जाए.....जब सड़े सरकारी तंत्र की वजह से जिदंगी तहस-नहस हो जाए....जब खोखले दावों के आगे सब लुट जाए.....तब ज़रूरी होता है सिस्टम को दुरुस्त करना....बेखबर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना...सोते हुए अफसरों को झकझोर के उठाना...। ...और इसलिए एक बार फिर एबीपी न्यूज पर मैं लेकर हाज़िर हूं..जनता का सबसे पसंदीदा शो...घंटी बजाओ। घंटी बजाओ में आज एक बार फिर खोखले दावों की शिकार जनता के दर्द का खुलासा होगा....आज हम आपको दिखाएंगे.. यूपी की कांशीराम आवास योजना में कैसे लोगों के सपनों को छला गया.....कैसे खुशहाल जिंदगी का ख्वाब दिखाकर उन्हें बदहाली के मोड़ पर..बदबू के ढेर पर लाकर छोड़ दिया गया। ...और ये सब होगा बिना किसी डर के...बिना किसी दबाव के..बिना किसी ख़ौफ़ के...।..और बिना किसी संकोच के।
All Shows



































