जो पानी जानवर ना पिए वो पानी पीने को मजबूर है इंसान, कहां है Modi की Har Ghar Jal Yojana ?
ये कहानी हिंदुस्तान के उस इलाके की है-जहां ज़िंदगी का सबसे बड़ा संकट है- जल संकट..। लेकिन इस जल संकट के लिए प्रकृति का प्रकोप ज़िम्मेदार नहीं है। ..ज़िम्मेदार है सरकार और सिस्टम की नाकामी। ..आज ऐसे ही नाकारा तंत्र को जगाना है...उसे उठाना है...जल संकट की घंटी बजाना है..। जी हां, गांव में पानी की टंकी तो है... लेकिन टंकी में नहीं पानी है। ...और ये किसी एक गांव की नहीं...कई-कई गांवों की कहानी है। ..गर्मी अभी शुरू ही हुई है..लेकिन मध्य प्रदेश के कई गांव बूंद-बूंद के लिये तरस रहे हैं। ..तकरीबन सारे कुएं सूख चुके हैं। हैंडपंप भी हैं, लेकिन सरेंडर कर चुके हैं कि पाताल से पानी खींचकर नहीं ला सकते। ..हज़ारों लोगों की ज़िंदगी जल संकट से घिरी हुई है। .. गांववाले इस बदहाली के लिये सरकारी सिस्टम को कोस रहे हैं। ..इसलिये हम भी आज आपसे कह रहे हैं कि भयंकर जल संकट पैदा करने वाले इस सरकारी सिस्टम की घंटी बजाओ..।
All Shows





































