Funny Video: शेर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में था बंदा, जंगल के राजा ने कर दी घोर बेइज्जती
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को देखकर लगता है कि शेर को सेल्फी से सख्त नफरत है शायद इसीलिए फोटो क्लिक करना चाह रहे एक पर्यटक की घोर बेइज्जती कर देता है.

Trending Sher Ka Video: वन्यजीवप्रेमी अक्सर चिड़ियाघरों में जाकर वहां जीव-जंतुओं की फोटो लेना पसंद करते हैं. आजकल सेल्फी के जमाने में वो इन फोटो में खुद को भी देखना चाहते हैं इसीलिए अब जानवरों के थोड़ा नजदीक आने का इंतजार करते हैं ताकि बढ़िया सेल्फी ली जा सके. वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही करते एक पर्यटक को देखा गया है, जो पिंजरे में कैद शेर के साथ फोटो क्लिक करने के लिए व्याकुल रहता है, लेकिन शेर कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक चिड़ियाघर में अपने दौरे के दौरान कुछ पर्यटक शेर के बाड़े के बाहर खड़े हुए और जंगल के राजा के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. शेर अभी दूसरी ओर होता है तो ये सभी शेर के नजदीक आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं ताकि बढ़िया फोटो ली जा सके. जैसे ही शेर इन सबके नजदीक आता है वैसे ही पलट जंगल का राजा पलट जाता है और उनकी तरफ पेशाब कर देता है. इस सीन को देखकर आप भी यही कहेंगे कि ये तो इन पर्यटकों की घोर बेइज्जती हो गई.
वीडियो देखिए:
अब तो शेर भी selfie वालों से परेशान है 😁🤭😁🤣🦁 pic.twitter.com/jd6rZWbhAR
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 2, 2022
शेर की की अजीबोगरीब हरकत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आपने देखा कि एक नौजवान लड़का पिंजरे में बंद शेर के पास सेल्फी लेने पहुंच जाता है, लेकिन जंगल के राजा ने उसकी तरफ टॉयलेट करके इस बंदे का सारा मूड ही किरकिरा कर दिया. शेर को ऐसी हरकत करते देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
वायरल हुआ शेर का मजेदार वीडियो
सेल्फी के वक्त शेर की इस अजीबोगरीब हरकत वाले वीडियो को ट्विटर पर "@Gulzar_sahab" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसको एक मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि, ‘अब तो शेर भी "selfie" वालों से परेशान है.’ एक दिन पहले शेयर किए गए इस 15 सेकंड को वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. ये मजेदार वीडियो (Funny Video) तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























