Viral Video: दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर, बिना टिकट आराम से करता दिखा तफरी
Delhi Metro Viral Video: वायरल वीडियो में आप दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अंदर एक बंदर को देखेंगे, जो सुरक्षा चौकी से आगे निकलकर आराम से बैठा रहता है.

Trending Monkey In Delhi Metro Video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी तो होती ही है, साथ ही हंसी भी आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो हाल में वायरल हुआ है, जिसमें यात्रियों के साथ ही साथ एक बंदर को दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अंदर देखा गया है.
दिल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक बंदर को आराम से वहां बैठे हुए देखा गया है. खास बात ये है कि बंदर, सिक्योरिटी गेट पार करके स्टेशन के अंदर घुसता हुआ वीडियो में नजर आता है. इसमें हैरानी करने वाली बात ये भी है कि सब इस बंदर को इग्नोर करके आगे बढ़ते रहते हैं. यहां तक कि मेट्रो स्टेशन के सिक्योरिटी गार्ड भी बंदर को नोटिस नहीं करते और न ही उसे वहां से भागने की कोशिश करते हैं.
वीडियो देखिए:
OMG.. Video of a monkey enters at Nawada station in Delhi is getting viral..the strange thing is that during this time, nobody tried to stop him or drive him away. This incident took place on Monday morning.#viralvideo #DelhiMetro #Monkeyvideo pic.twitter.com/UzgW7JTq2T
— SuVidha (@IamSuVidha) November 3, 2022
एक बंदर मेट्रो स्टेशन के अंदर
वायरल हो रहा ये वीडियो ब्लू लाइन पर बने नवादा मेट्रो स्टेशन का है जहां 31 अक्टूबर को सुबह ये सीन कैप्चर किया गया है. हालांकि, बाद में इस बंदर को एनिमल कंट्रोल ऑफिसर या मेट्रो ऑफिसर्स ने कैसे वहां से निकाला गया या फिर वो खुद वहां से चला गया ये जानने के लिए जब मीडिया के लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) के कर्मचारियों ने बाद में इस बंदर को हैंडल करते हुए, उसे वहां से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:
कीचड़ में फंसे बेबी हाथी की लड़की ने की मदद, जंबो ने इशारे से कहा थैंक यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















