अमेरिका का मोस्ट वांटेड जेबरा, सड़क पर मचाई तबाही तो रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ गया हेलीकॉप्टर; देखें वीडियो
एड नाम का एक जेबरा एक सप्ताह पहले एक फार्म हाउस से फरार हो गया था. इसके बाद सड़क पर घूमते हुए जेबरा के कई वीडियो वायरल हुए और यह देखते ही देखते इंटरनेट की सनसनी बन गया.

अभी तक आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें कभी कोई शेर तो कभी कोई तेंदुआ जंगल से निकलकर इंसानी आबादी में पहुंच जाता है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पूरे प्रशासन को सिर के बल खड़ा होना पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी क्यूट से दिखने वाले जेबरा के बारे में ऐसा सुना है?
अमेरिका के टेनेसी राज्य से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जेबरा ने सड़क पर ऐसा उत्पात मनाया कि उसे मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया गया. इस जेबरा को पकड़ने के लिए पूरा प्रशासन सिर के बल खड़ हो गया और जब बात नहीं बनी तो हेलीकॉप्टर तक को बुलाना पड़ा. बहरहाल, यह जेबरा इंटरनेट की ऐसी सनसनी बन गया है कि हर कोई उसके वीडियो शेयर कर रहा है.
एक सप्ताह पहले हुआ था फरार
जानकारी के मुताबिक, एड नाम का एक जेबरा एक सप्ताह पहले एक फार्म हाउस से फरार हो गया था, जिसके बाद फार्म हाउस के मालिक ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. कई कोशिशों के बाद भी जब जेबरा प्रशासन के हाथ नहीं लगा तो उसे एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर तक बुलाना पड़ा. इस बीच सोशल मीडिया पर एड जेबरा के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें उसे टेनेसी की सड़कों पर उछल-कूद करते हुए देखा गया.
UPDATE — RUTHERFORD COUNTY: Ed The Zebra has been captured 🦓
— The Tennessee Holler (@TheTNHoller) June 8, 2025
Full: https://t.co/fxJgUmbNRy pic.twitter.com/TbVU8Oswvd
हवा में दिखा मुंह लटकाए हुए
एक सप्ताह से फरार चल रहे एड नाम के जेबरा को रदरफोर्ड काउंटी से रेस्क्यू कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि उसे एयरलिफ्ट किया गया है. जेबरा को एयरलिफ्ट करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसे एक बड़े जाल से बांधकर हेलीकॉप्टर की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस दौरान हवा में मुंह बाहर निकाले हुए जेबरा पर लोगों का दिल आया और लोग उसके बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि जेबरा बहुत दुखी लग रहा है तो किसी ने कहा कि जेबरा शायद जेबरा क्रासिंग ढूंढ रहा था.
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की सगाई से लेकर शादी तक का सफर, भाई के साथ बहन की बनाई रील हो रही वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















