भगोड़े जाकिर नाइक ने 430 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, टशन दिखा स्टाइल में मारा जंप- वीडियो वायरल
नाइक इस वीडियो में इतने जोश में दिख रहा है मानो विवादों की gravity उसे छू भी नहीं रही हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जाकिर नाइक की उम्र 60 साल है.

जिस शख्स को लेकर दुनियाभर में धार्मिक विवाद रहे हों, जिसे भारत भगोड़ा घोषित कर चुका हो, जो लंबे वक्त से देश से फरार हो वो अगर अचानक इंडोनेशिया की नीली वादियों में छलांग लगाता दिखे, वो भी 430 फीट की ऊंचाई से, तो आंखें ठिठकना तो तय है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसमें भगोड़ा इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक टर्टल बीच, नुसा पेनिडा (बाली, इंडोनेशिया) की चट्टानों से बंजी जंपिंग करते नजर आ रहा है. मजहबी बातों के अलावा अब साहब साहसिक खेलों में भी कूद पड़े हैं. नाइक इस वीडियो में इतने जोश में दिख रहा है मानो विवादों की gravity उसे छू भी नहीं रही हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जाकिर नाइक की उम्र 60 साल है.
भगोड़े जाकिर नाईक ने की बंजी जंपिंग
वायरल वीडियो में भगोड़े जाकिर नाइक को बंजी जंपिंग के लिए पूरी सेफ्टी किट में तैयार देखा जा सकता है. उसके शरीर पर सुरक्षा बेल्ट कसी हुई है, हाथ में एक गोप्रो कैमरा है और हेलमेट पर भी एक और कैमरा फिट किया गया है जिससे हर एंगल से रिकॉर्डिंग की जा सके. वीडियो की शुरुआत में उन्हें एक प्रशिक्षित टीम से इंस्ट्रक्शन लेते हुए देखा जाता है, जिसके बाद वो ऊंचाई पर बने प्लेटफॉर्म से नीचे झांकता है और फिर बगैर किसी हिचकिचाहट के गोप्रो कैमरा को सामने करके छलांग लगा देता है.
View this post on Instagram
बाली के टर्टल बीच पर 430 फीट की ऊंचाई से यह छलांग किसी आम इंसान के लिए रोमांचक हो सकती है, लेकिन जब करने वाला शख्स कोई भगोड़ा हो, तो मामला और भी चर्चित हो जाता है. नाइक की यह स्टंटबाजी सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को साहसिक लगी, तो कईयों ने तंज कसते हुए कहा कि "कब तक भागोगे, कभी जमीन पर भी उतरना पड़ेगा."
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स ने काटा बवाल
वीडियो को zakir naik hindi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ब्रदर Did very good Jump. एक और यूजर ने लिखा...भाई इस उम्र में लोग सीढ़ियां उतरने से डरते हैं, ये जांप लगा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई अब एडवेंचर करने वाला मुस्लिम बन गया है.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















