यशराज मुखाते का एक और मजेदार 'रैप सॉन्ग' हुआ वायरल, Video को देखकर लोगों ने खूब लगाए ठहाके
यशराज मुखाते ने मुंबई के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के बोल पर गाना कंपोज़ किया है. इस ब्रोकर का नाम भावेश कावरे है. यशराज ने भावेश के बोलने के अंदाज को क्लासिकल टच देकर काफी इंटरेस्टिंग बना दिया है.

Yashraj Mukhate New Song: 'रसोड़े में कौन था', 'बोरिंग डे' और 'पॉवरी हो रही है' जैसे पॉपुलर रैप सॉन्ग बनाने वाले यशराज मुखाते हमेशा अपने नए-नए क्रिएशन की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. लोग उनके रैप सॉन्ग्स को कॉफी पसंद करते हैं. अब उनका एक नया रैप वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दरअसल इस बार यशराज ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को अपने वीडियो का हिस्सा बनाया है. उन्होंने ब्रोकर के डायलॉग्स को एक इफेक्टिव क्लासिकल टच दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
मुखाते ने मुंबई के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के बोल पर गाना कंपोज़ किया है. इस ब्रोकर का नाम भावेश कावरे है. भावेश वीडियो में मुंबई की अलग-अलग प्रॉपर्टीज के बारे में अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को विस्तार से समझाते नजर आ रहे हैं. उनके इसी अंदाज को यशराज ने एक क्लासिकल टच देकर काफी इंटरेस्टिंग बना दिया है. उन्होंने भावेश के डायलॉग्स को क्लासिकल बीट से जोड़ा है, जो सुनने में काफी मजेदार और अच्छा लग रहा है.
यशराज के डांस की हुई तारीफ
वायरल वीडियो में यशराज पियानो बजाने के साथ-साथ फनी डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 3 दिन पहले डाली गई इस वीडियो को अब तक 2.19 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी फनी और मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये वीडियो देखकर मुझे भी घर लेने का मन कर रहा है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब ये दुनिया छोड़ने का वक्त आ गया है'. कई यूजर्स ने यशराज के डांस की भी तारीफ की है और इसे फनी बताया है.
यहां देखें वीडियो...
अर्चना गौतम पर भी बनाया था 'रैप सॉन्ग'
इससे पहले यशराज ने बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्चना गौतम के एक इंटरव्यू क्लिप पर वीडियो बनाया था, जिसमें वो कही रही थीं 'Age Is Doesn't The Matter', जिसका मतलब है 'उम्र मायने नहीं रखती है'. यशराज के इस रैप को भी लोगों का खूब प्यार मिला था. 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया था और करोड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा था.
ये भी पढ़ें: सोते टाइगर को कुत्ते ने की हल्के में लेने की कोशिश, भुगतना पड़ गया 'खौफनाक' अंजाम, दिल दहला देगा ये Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















