Trending News: महिला को पेडीक्योर कराना पड़ा भारी, काटना पड़ा पैर का निचला हिस्सा
Pedicure infection Case: अमेरिका की एक महिला को पेडीक्योर कराने के बाद खून में इंफेक्शन हो गया. जिसके बाद महिला को अपना पैर गंवाना पड़ा. आपको बता दें कि सैलून ने महिला को हर्जाने के तौर पर $1.75m (13 करोड़ रुपए) दिए हैं.

Pedicure infection Case: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं है, आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. जिसके लिए लोग कई तरीकों का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी महिला को पेडीक्योर कराने के बाद अपना पैर ही कटवाना पड़ा हो. इस बात को सुनकर यकीन करना थोडा मुश्किल है. लेकिन ऐसी ही चौंकाने वाली घटना अमेरिका की एक महिला के साथ हुई है, जहां पेडीक्योर कराने पर उसके पांव में इंफेक्शन हुआ. इंफेक्शन इस हद तक बढ़ गया कि महिला को अपना पैर ही गंवाना पड़ा. पेडीक्योर कराना इतना भारी पड़ेगा इस बात का अंदाजा शायद उस महिला को भी नहीं होगा. आपको बता दें कि पेडीक्योर में पैरों की सफाई की जाती है और नाखूनों को शेप में लाया जाता है.
महिला को पेडिक्योर कराना पड़ा महंगा
अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली क्लारा शेलमैन (Clara Shellman) को पेडीक्योर कराना काफी महंगा पड़ा है. क्लारा ने सितंबर 2018 में पेडीक्योर कराने टैमी नेल्स (Tammy's Nails) गई थी. वहां मौजूद कर्मचारी ने एक गंदे उपकरण से महिला का उपचार किया जिसके कारण उसके खून में इंफेक्शन हो गया था. मामले को लेकर महिला ने मई 2020 में केस दायर किया. इसी दौरान महिला को आर्टलरी से संबंधित दिक्कत हो गई. जिसके बाद महिला के पैर के निचले हिस्से को काटकर अलग करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना की शिकार हुई महिला की उम्र 55 साल है.
यह भी पढ़ें: Trending News: खाते में गलती से आए 1 करोड़ रुपये से शख्स ने खरीदी गाड़ी और ज्वेलरी, अब जाना पड़ा जेल
सैलून ने दिया हर्जाना
क्लारा शेलमैन को पैर की निचला हिस्सा कटने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई चीजों के लिए वह दूसरों पर निर्भर हो गईं. घूमने फिरने में भी समर्थ नहीं रहीं. फिलहाल महिला के केस के बाद सैलून ने उसे हर्जाने के तौर पर $1.75m (13 करोड़ रुपए) दिए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























