Viral Jugaad Video: औरत ने ट्रेन में चढ़ने का खोजा देसी जुगाड़, अगले ही पल कांड हो गया
Viral Video: रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. फिर कुछ ऐसा होता है कि उसकी सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है.

Trending Train Video: अक्सर देखा जाता है कि यात्रा करते समय यात्री सीट के लिए धक्का-मुक्की करते हैं और यहां तक की अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ने का जुगाड़ खोज ही लेते हैं. एक वीडियो महिला का वायरल हो रहा है जिसमें उसको भी कुछ ऐसा ही करते देखा गया है.
इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) में एक महिला सीट न मिलने पर ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. ये मजेदार वीडियो (Funny Video) बांग्लादेश का है जिसमें एक महिला लाख कोशिशों के बावजूद भी ट्रेन की छत पर नहीं चढ़ पा रही है जबकि ट्रेन की छत पर पहले से मौजूद लोग उसको ऊपर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. ये वीडियो तब और मजेदार बन जाता है जब अगले ही सेकंड एक रेलवे पुलिस का जवान अपनी छड़ी लेकर वहां आता है जिसे देखकर महिला चढ़ना भूल जाती है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
महिला की कोशिशों पर लगा पूर्णविराम
वायरल वीडियो में आपने भीड़ वाली ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश करती एक महिला को देखा और आगे जो हुआ उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकी होगी. महिला जैसे ही सिपाही को देखती है उसकी सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है और वापस प्लेटफॉर्म पर आ जाती है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर विद्याधर जेना ने शेयर करते हुए लिखा है कि, 'बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन पर एक और दिन "
ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल
महिला के देसी जुगाड़ का ये वीडियो वायरल (Viral Jugaad Video) हो गया है जो लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है वहीं कुछ लोगों ने इस तरह की स्थिति के लिए अधिक जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराया है. एक यूजर ने लिखा कि ''इतने सारे लोग छत पर कैसे बैठ सकते हैं.'' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''लगता है ट्रेन (Train) के ऊपर बैठने का पैसा कम लगता है.'' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "जनसंख्या का प्रभाव "(Side Efffects Of Population).
ये भी पढ़ें:
Watch: हाथियों ने की छोटे हाथी की खाई से निकलने में हेल्प, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो
Watch: स्ट्रीट लाइट के खंबे पर चढ़ गई एक महिला और करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, आप भी देखिए
Source: IOCL























