मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस न आए, दिल्ली मेट्रो में महिला की हरकत देख आ जाएगी शर्म, देखें वीडियो
Viral video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला मेट्रो में मोबाइल रखकर वीडियो बनाते हुए ऐसी हरकत कर डालती है कि वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

Trending Video: दिल्ली मेट्रो में अब सफर करने वाले लोग क्रिंज लोगों की वजह से Suffer भी करने लगे हैं. जैसा कि आपको तो पता ही है कि मेट्रो में आजकल रील पुत्रों का बोलबाला है. जहां वो अपनी बेशर्मी की हदें पार कर हर रोज अपने क्रिंज कंटेंट से लोगों को परेशान करते रहते हैं. इस बार एक देहाती महिला ने मेट्रो यात्रियों पर कहर ढहाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे.
चलती मेट्रो में महिला ने कर डाली ये कैसी हरकत!
दिल्ली मेट्रो, जहां कभी प्यार करने वाले कपल्स सुर्खियां बटोरते हैं, कभी अजीबो-गरीब फैशन शो चलता है. तो वहीं अब एक देहाती अंदाज वाली महिला ने जो किया, उसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर मेट्रो को “एंटरटेनमेंट जोन” बना दिया है. वायरल हो रहे इस नए वीडियो में एक महिला मेट्रो के कोच के अंदर अचानक ऐसी दौड़ लगाती है जैसे या तो ओलंपिक में सिल्वर लाने निकली हो या कोई छिपा हुआ दुश्मन पीछे पड़ा हो. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि महिला मेट्रो की सीट पर बैठी है, कैमरा ऑन है, मोबाइल ठीक से सेट किया गया है। सब कुछ ऐसा लग रहा है जैसे कोई रील बनाने का मन हो रहा हो. लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है, महिला बिना कुछ कहे अचानक अपना फोन छोड़कर पूरी मेट्रो को नापते हुए कोच में ही दौड़ लगाने लगती है.
View this post on Instagram
हैरान हुए यात्री, बाद में लगे हंसने
ये हरकत इतनी चौंकाने वाली थी कि आसपास बैठे यात्री पहले तो हैरान होकर बस उसे देखते रह गए, फिर कुछ सेकेंड बाद मेट्रो में हंसी की लहर दौड़ गई. लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर का साधन नहीं रही, बल्कि ये एक चलता-फिरता रियलिटी शो बन चुकी है. कोई कोच में खड़ा होकर "सिंगिंग टैलेंट" दिखाता है, कोई प्यार में लिपटा रहता है और अब कोई दौड़ने भी लगा है. यानी मेट्रो में सीट मिले न मिले, कंटेंट जरूर मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी लिए मजे
वीडियो को khushivideos1m नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....लड़की की हिम्मत को सैल्यूट है. इसको इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई. एक और यूजर ने लिखा...इतना कॉन्फिडेंस लाते कहां से हो भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सूत्रों का कहना है कि महिला अब तक भी केवल भाग ही रही है.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























