Watch: भारत की नारी सब पर भारी, महिला ने चावल के आटे और आलू से बना डाला कोरोना वड़ा
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को कोरोना के आकार के जैसा वड़ा बनाते देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं.

Trending News In Hindi: इन दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने सभी को परेशान कर रखा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस खतरनाक महामारी का मजाक बनाने में पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ क्रिएटिव लोग समय-समय पर अपनी क्रिएटिविटी से सभी को आश्चर्य में डालते रहते हैं. वहीं हाल ही में एक महिला ने कोरोना वड़ा बना कर सभी को चौंका दिया है.
बीते साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कोलकाता की एक मिठाई की दुकान कोरोना संदेश बनाने के लिए वायरल हुई थी, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए थे. ऐसा ही एक कारनामा फिर से भारत में करते हुए एक महिला ने कोरोना को लेकर क्रिएटिविटी का सिलसिला जारी रखा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों महिला के बनाए कोरोना के आकार की तरह दिखने वाले वड़ा की ही चर्चा हो रही है.
Corona vada! Bharat ki naari sab par bhaari! .@arindam75 pic.twitter.com/sf1zoLPih2
— Mimpi🍁 (@mimpful) January 19, 2022
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक महिला को चावल के आटे और आलू के साथ कुछ कोरोना वायरस के आकार के वड़े बनाते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में महिला को चावल के आटे में जीरा, नमक और पानी मिला कर उसे चलाते देखा जा सकता है. जिसके बाद उसे एक पैन पर तेल में लहसुन, करी पत्ता, शिमला मिर्च और गाजर को मिलाते देखा गया, जिसके बाद वह उसमें हल्दी और मसाले डालकर पकाते देखी गई.
वीडियो में महिला को इस बनाए गए मिक्स में उबले हुए आलू मिलाते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह उसमें कटा हुआ हरा धनिया मिलाती है. अंत में वह आलू की मिक्सिंग को चावल के आटे से कवर कर, उसे पानी में भीगे चावल से लपेट देती है. इसके बाद महिला उसे भाप में पकाती है. जिसके बाद वह इसे सर्व करती है. फिलहाल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं. वहीं कई अन्य यूजर्स इस पकवान का स्वाद चखना चाह रहे हैं.
Watch: मोमोज का कचूमर निकालकर तैयार किया 'मोमो आइसक्रीम रोल', वीडियो देखकर बौखलाए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















