ओये आगे तो देखो आगे! बाइक चलाते हुए रील बना रहे थे पापा के परे, फिर हो गया कांड- वीडियो वायरल
इस होशियारी में बड़ा ‘कांड’ हो जाता है. क्योंकि सामने देखने की बजाय, बाइक चलाने वाला भी पीछे मुड़कर कैमरे में पोज मारने लगता है और अगले ही सेकंड दोनों समेत बाइक झाड़ियों में जा घुसती है.

सोशल मीडिया की रील बनाते-बनाते अब लोग रियलिटी भूलते जा रहे हैं और कभी-कभी इसका अंजाम इतना मजेदार होता है कि देखने वाला भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दो नौजवान रील बनाते-बनाते सीधे झाड़ियों में घुस गए. एक आगे बाइक चला रहा है, दूसरा पीछे बैठा है. पीछे वाले को सेल्फी कैमरे में ‘होशियारी’ झाड़ने की इतनी जल्दी है कि वो कैमरा ऑन करके अपनी एक्टिंग शुरू कर देता है. लेकिन इस होशियारी में बड़ा ‘कांड’ हो जाता है. क्योंकि सामने देखने की बजाय, बाइक चलाने वाला भी पीछे मुड़कर कैमरे में पोज मारने लगता है और अगले ही सेकंड दोनों समेत बाइक झाड़ियों में जा घुसती है.
रील बनाते हुए झाड़ियों में घुसे पापा के परे
इंटरनेट की दुनिया में जहां हर कोई खुद को इंस्टाग्राम स्टार साबित करने में लगा है, वहीं कभी-कभी ऐसी हरकतें हो जाती हैं जो ‘क्लिकबेट’ बनकर सोशल मीडिया की गलियों में घूमने लगती हैं. वायरल हो रहे ताजा वीडियो में दो लड़के एक बाइक पर सवार हैं और रील बनाने के चक्कर में खुद को ही चोटिल कर बैठते हैं. वीडियो की शुरुआत में पीछे बैठा लड़का मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन करता है और ‘हीरोगिरी’ दिखाने की तैयारी में जुट जाता है. वो बाइक पर बैठा है लेकिन उसके एक्सप्रेशन ऐसे हैं जैसे ऑडिशन देने निकला हो.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 12, 2025
कैमरे में स्टाइल झाड़ते हुए वो झूठा कॉन्फिडेंस बिखेरता है. फिर उसकी होशियारी देख सामने बैठा बाइक चला रहा लड़का भी खुद को रोक नहीं पाता और वो भी पीछे मुड़कर कैमरे में देखने लगता है. इसके बाद बाइक बैलेंस छोड़ झाड़ियों में ऐसे घुसती है कि फिर संभाले नहीं संभलती और दोनों का पोपट हो जाता है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये लोग हमें ऐसे देख रहे हैं जैसे गलती हमारी हो. एक और यूजर ने लिखा....घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक दिन हम भी जीवन के रास्ते से ऐसे ही भटक जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















