छत पर खड़े एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे थे पड़ोसी! अचानक भर भराकर गिरे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Viral Neighbors fight video: दरअसल, वायरल वीडियो में पड़ोसियों की लड़ाई दिखाई गई है, जिसमें छत पर लड़ते पड़ोसियों के साथ ऐसा कुछ होता है कि आप अपना पेट पकड़े हंस पड़ेंगे.

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कह सकते. कभी मार कुटाई, कभी टांग खिंचाई, तो कभी दूल्हा दुल्हन का अजीब डांस. लेकिन इस बार जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल है वो आपके ठहाकों की इंतेहा कर देगा. वीडियो देखकर आप अपना पेट पकड़कर हंसने लगेंगे और आपके दिल को कहीं न कहीं संतुष्टि मिल ही जाएगी. अगर आप अपने पड़ोसी से परेशान है तब तो आपको यह वीडियो एक दम रिलेटेबल लगने वाला है. दरअसल, वायरल वीडियो में पड़ोसियों की लड़ाई दिखाई गई है, जिसमें छत पर लड़ते पड़ोसियों के साथ ऐसा कुछ होता है कि आप अपना पेट पकड़े हंस पड़ेंगे.
आपस में लड़ रहे पड़ोसी छत समेत नीचे जा गिरे
वीडियो में एक दम फिल्मी एक्शन सीन दिखाया गया है. 8 से 10 लोग आपस में ही गुत्थम गुत्था हुए पड़े हैं और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसा रहे हैं. इस युद्ध का मैदान घर की छत है जहां एक दूसरे पर थप्पड़ और लात घूंसो के गोले दागे जा रहे हैं. लेकिन शायद इन्हें पता नहीं कि छत जो है वो इन लोगों की रोज रोज की लड़ाई से तंग आ चुकी है और इन्हें सबक सिखाने का फैसला ले चुकी है. बस फिर क्या, युद्ध चल रहा होता है और युद्ध के विराम की वजह बनती है छत. होता दरअसल यूं है कि पड़ोसियों के इस युद्ध के दौरान ही छत भरभराकर नीचे गिर जाती है जिसके बाद आधे से ज्यादा योद्धा छत के साथ जमीन की ओर धड़ाम से गिर पड़ते हैं.
Scary😨(Group of People fell from the Roof while having Kalesh) Bhiwandi MH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 2, 2025
pic.twitter.com/Yo6Vw5CiFq
मर्दों से हाथापाई करती दिखीं महिलाएं!
वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिख रही है जो मर्दों के गिरेबान पकड़कर उनके साथ हाथापाई करती दिखाई दे रही है. इस हादसे में सभी महिलाएं छत के साथ ही जमीन पर जा गिरी. वीडियो देखने के बाद या तो आप दीवार पर अपना सिर दे मारेंगे या फिर आप अपना पेट पकड़े जोर जोर से हंसने लगेंगे. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स ने भी लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लेकिन ये लोग लड़ क्यों रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...छत भी इनकी रोज रोज की लड़ाई से तंग आ चुकी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या छत तोड़ लड़ाई लड़ी है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
Source: IOCL






















