Watch: आ गया फ्लाइट की टूटी खिड़की का पूरा वायरल वीडियो, फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स की अटक गईं सांसें
Spicejet Viral Video: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गई, फ्लाइट की एक खिड़की आधी टूटकर हवा में लटकने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Spicejet Aircraft News: हाल ही में हुए गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद लोगों के अंदर फ्लाइट में बैठने का डर बना हुआ है. आए दिन प्लेन के साथ दुर्घटना होने की खबरों से लोगों में दरश्त फैल गई है. कल ऐसा ही खतरनाक हादसा होते-होते बचा. गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट के फ्लाइट में एक बड़ी लापरवाही सामने आई.
फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान के दौरान फ्लाइट की एक खिड़की आधी टूटकर हवा में लटकने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें घटना का वायरल वीडियो
इस घटना के दौरान प्लेन के अंदर बैठे सभी यात्री डर गए. गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड उखड़ी, शीशे लगी बाहर वाली साइड सही सलामत ही रही. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. देखें इस घटना का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
हादसे को लेकर स्पाइसजेट ने क्या कहा?
एयरलाइंस की तरफ से बुधवार (2 जुलाई) को यह जानकारी दी गई. एक बायन में यह बताया गया कि प्लेन से उतरने के बाद खिड़की के फ्रेम को ठीक कर दिया गया. इस हादसे से फ्लाइट में बैठे लोगों के मन में दहश्त फैल गई. विमान कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान हवाई जहाज के अंदर का दवाब सामान्य रहा था और फ्लाइट सकुशल लैंड कर गई और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, लोगों ने इस हादसे पर कई सवाल भी उठाए है और अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस हादसे के बारे में पोस्ट भी किया है.
यह भी पढ़ें -
Watch: आमने-सामने टकराईं दो बस, एक्सीडेंट का लाइव वीडियो उड़ा देगा आपके होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















