साल खत्म होने से पहले देख लीजिए 2022 के सबसे चर्चित और खास वीडियो, ये नहीं देखे तो बहुत कुछ मिस कर देंगे
Viral Video: साल 2022 खत्म होने में कुछ ही समय रह गया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें सालभर में कई वीडियो देखने को मिले जिन्हें हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आए हैं.

Year Ender Viral Video: सोशल मीडिया और इंटरनेट मौजूदा समय में दुनियाभर के लोगों को अपनी बात रखने का मौका देने के साथ ही कई मौकों पर ऐसे लोगों की पहचान बनाने का मौका देता है. जिन्हें स्थानीय स्तर पर भी कोई नहीं जानता है. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते हैं. फिलहाल उनमें से कुछ ही वीडियो लाखों की तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
फिलहाल साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. ऐसे में आज हम आपके लिए साल 2022 के कुछ ऐसे वायरल वीडियो की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस लिस्ट में कुछ हैरतअंगेज स्टंट से लेकर दिल जीत लेने वाले वीडियो और कुछ कमाल के लोगों का अनोखा टैलेंट देखने को मिलेगा.
साल 2022 के टॉप 10 वीडियो
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक नन्हा बच्चा साइकिल से गिरते हुए देखा गया. वीडियो में देख सकते हैं कि साइकिल का बैलेंस अचानक बिगड़ जाता है और बच्चा नीचे गिर जाता है. बच्चा गिरने के बाद बिल्कुल भी नहीं रोता बल्कि नाचने लगता है और काफी खुश नजर आता है.
Mi reacción cuando la vida me reta pic.twitter.com/Jnh72rV64o
— El Chiki (@Elchiki_hn) July 26, 2022
सोशल मीडिया पर वैसे तो रेलवे प्लेटफॉर्म पर हादसे के कई वीडियो साल भर सामने आए. जिसमें कई बार लोगों की जान जाते और कुछ मौकों पर प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों को लोगों की जान बचाते देखा गया. इन सबके बीच हैरतअंगेज वीडियो रहा एक महिला का, जो रेलवे लाइन पर लेटी दिखाई दी और उसके ऊपर से एक पूरी की पूरी मालगाड़ी गुजर गई. वहीं इस दौरान वह मोबाइल पर बात करते नजर आई.
महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन फिर भी नहीं रुकी फ़ोन पर बात... #ViralVideo #Train pic.twitter.com/tqOUYaBEQb
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 28, 2022
आए दिन सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो धमाल मचाते रहते हैं. इन सभी के बीच एक वीडियो ऐसा रहा, जिसने भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी तहलका मचाया. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी गर्ल आयशा को लता मंगेशकर के सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर थिरकते देखा गया. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
View this post on Instagram
एक चिड़ियाघर का वीडियो सोशल मीडिया पर उस वक्त ट्रेंड करने लगा था, जब एक विजीटर्स से भरे हुए चिड़ियाघर में अचानक ही एक हिप्पो अपने बाड़े से बाहर झांकते हुए देखा गया. वीडियो में देखा गया कि ये हिप्पो काफी हद तक बाहर आ गया था, तभी वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसको अपने बाड़े में वापस धकेलते देखा गया.
एक टीचर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसमें उन्हें बेहतरीन अंदाज में गाना गाते हुए हिन्दी के 'स्वर' और 'व्यंजन' सिखाते देखा गया. इसके साथ ही एक और अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह अध्यापक गणित जैसे कठिन विषय को छात्रों के लिए बाएं हाथ का खेल बनाते नजर आए.
हिन्दी के बाद अब मिलिए गणित के गुरुजी से... 👌😅 pic.twitter.com/JWYTbUhadf
— अंकित यादव बोझा (@Ankitydv92) November 7, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आई एक स्टंट वीडियो को देख यूजर्स सकते में पड़ गए. इस वीडियो में एक शख्स पागलपन की हद को पार करते हुए सुपरफास्ट स्पीड में दौड़ रही ट्रेन पर स्टंट करते नजर आया. इस दौरान वह खतरों का खिलाड़ी बनते हुए ट्रेन के दरवाजे से लटक कर रेलवे ट्रैक पर आ रहे खंभों को छूने का स्टंट करते हुए अचानक से हादसे का शिकार हो जाता है.
View this post on Instagram
ट्रेन में आए दिन होने वाली मोबाइल स्नेचिंग आम बात हो गई है. सोशल मीडिया पर ट्रेन से सफर के दौरान मोबाइल स्नेचिंग के कई वीडियो वायरल हुए. फिलहाल एक वीडियो में चोर को ऐसी सजा मिलते देखी गई. जिसे देख चोरी करने वालों की रूह तक कांप गई. बिहार से आए एक वीडियो में समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन पर एक चोर को ट्रेन की खिड़की से लटके देखा गया. जिसे चोरी के दौरान यात्रियों ने पकड़ लिया था.
View this post on Instagram
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले के नैनी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की टीचर विशाखा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया को अपना दीवाना ही बना लिया था. दरअसल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने स्टूडेंट को शैतानी करने पर उनसे बात नहीं करने की सजा दे रही थी. इस पर बच्चे का रिएक्शन देख लाखों यूजर्स का दिल पिघल गया था. इस प्यारे वीडियो को यूजर्स ने लूप में लगाकर कई बार देखा.
View this post on Instagram
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरलजुरी गांव के रहने वाले एक मूंगफली बेचने वाले ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका मूंगफली बेचने का अंदाज एक दिन उन्हें सोशल मीडिया पर हिट कर देगा. दरअसल सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' सॉन्ग काफी ट्रेंड हुआ इसे गाने वाला कोई सिंगर नहीं बल्कि मूंगफली बेचने वाले भुबन बदयाकर थे. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.
View this post on Instagram
साल का सबसे चर्चित वीडियो नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को ब्लास्ट कर गिराने वाला रहा. सोशल मीडिया पर इस बहुमंजिला इमारत के पलक झपकते ही गिरने के वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए थे.
First video of Noida's SuperTech twin tower demolition 🤟
— 🕉️ Vishnu 🇮🇳 (@Emotional_Bird2) August 28, 2022
VC : @TanseemHaider pic.twitter.com/Oo9kR79ZsO
यह भी पढ़ेंः Video: साइन लैंग्वेज के जरिए फ्लाइट अटेंडेंट ने की बच्चे से बात,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















