Video: इतनी जल्दी किस बात की? सामने से आ रही बस से हुई स्कूटी की टक्कर, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूटी चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश करता है और बस से टकरा जाता है. हादसा पास की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. देखें वायरल वीडियो.

Road Accident: सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश करता है और हादसे का शिकार हो जाता है. यह घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
टक्कर से स्कूटी चालक सड़क पर गिरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा था. तभी अचानक एक स्कूटी चालक तेज रफ्तार से आया और सामने जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा. स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी सीधे बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक सड़क पर गिर पड़ा.
No overtaking when there are oncoming vehicles!
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) September 2, 2025
The first biker missed narrowly and the second biker followed them and target fixated !
We should assess the risk ourselves and not blindly follow the vehicle ahead! pic.twitter.com/zi0ttEpkfU
गनीमत यह रही कि हादसा गंभीर नहीं हुआ और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्कूटी चालक को उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. अगर वहां ज्यादा ट्रैफिक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
यह पूरा दृश्य पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जैसे ही फुटेज सोशल मीडिया पर डाली गई, यह तेजी से वायरल होने लगी. लोग इस वीडियो को देखकर सड़क पर सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ओवरटेक हमेशा सोच-समझकर और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर स्कूटी और बाइक चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















