मौत का दूसरा नाम रसेल वाइपर...रेस्क्यू कर रहे शख्स को उछलकर काटा- खौफनाक वीडियो वायरल
शख्स लगातार कोशिश कर रहा है कि किसी तरह उस जहरीले सांप को एक थैले में डाला जाए. जैसे ही वो सांप को अंदर धकेलता है, अचानक वो उस पर अटैक कर देता है और वो मुश्किल से खुद को बचा पाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर दिल कांप उठता है. वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है जो एक बेहद जहरीले रसेल वाइपर सांप को स्टील की छड़ की मदद से काबू करने की कोशिश कर रहा है. हाथ में स्टील की स्टिक, चेहरे पर आत्मविश्वास और निगाहें उस सांप पर टिकी हुईं जो हर पल मौत का खतरा बनकर सरसराता है. शख्स लगातार कोशिश कर रहा है कि किसी तरह उस जहरीले सांप को एक थैले में डाला जाए. जैसे ही वो सांप को अंदर धकेलता है, अचानक वो उस पर अटैक कर देता है और वो मुश्किल से खुद को बचा पाता है.
सांप पकड़ने गए शख्स पर रसेल वाइपर का हमला
ये सब यहीं नहीं रुकता. वो शख्स फिर से कोशिश करता है, इस बार और ज्यादा सतर्कता के साथ और फिर वही होता है जिससे हर सांप पकड़ने वाला डरता है. रसेल वाइपर तेजी से उछलता है और सीधे उसकी उंगली पर वार करता है. अगले ही पल वीडियो में खून की धार बहती दिखती है. शख्स दर्द से कराह उठता है और वीडियो वहीं थम जाता है. बताया जा रहा है कि डसते ही सांप का जहर तेजी से फैलने लगा और शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
View this post on Instagram
बेहद खतरनाक और जानलेवा है रसेल वाइपर
रसेल वाइपर को दुनिया के सबसे जहरीले और आक्रामक सांपों में गिना जाता है. इसका जहर न केवल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, बल्कि खून को गाढ़ा कर देता है, जिससे अंगों में सूजन, ब्लड क्लॉटिंग और यहां तक कि जान का खतरा भी हो सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कोई इस बहादुरी की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे लापरवाही और बेवकूफी की हद बता रहा है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को wyld.filmaker नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई रसेल वाइपर के चक्कर में आना ही मत. एक और यूजर ने लिखा...रसेल वाइपर है, जान लेकर ही मानता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बहुत से लोग इसे अजगर समझकर अपनी जान गंवा देते हैं.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























