Watch: ये वीडियो देख हलक में आ जाएगी जान, फोन पर बात कर रहा था शख्स, सिर चूमने लगा सांप
Snake Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया है कि कैसे एक कैप ने बचा ली एक व्यक्ति की जान. जानने के लिए देखें घटना का वायरल वीडियो.

देखिये वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में एक शख्स जंगल जैसी जगह पर लकड़ी से बनी एक कुटिया नुमा रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है. यह खुला हुआ कमरा चारों ओर से प्राकृतिक नज़ारे दिखाता है, लेकिन इसके एक कोने पर एक खतरनाक सांप भी मौजूद है. शख्स कैप और चश्मा लगाकर फोन पर बात कर रहा होता है. शख्स को कोई अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. अचानक से सांप उसके पीछे से हमला करता है और सीधे शख्स के सिर की तरफ झपटता है. लेकिन कैप के कारण शख्स को कुछ भी महसूस नहीं हुआ. देखें हैरान करने वाला वीडियो.
He was saved by the cap 😮 pic.twitter.com/5vNG5bEofI
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 21, 2025
मामूली कैप ने बचाई शख्स की जान
वायरल वीडियो में देखा गया कि कैसे सांप शख्स के सिर पर हमला करता है. कैप के कारण सांप के दांत कैप में फंस गए. कैप की मजबूती के कारण सांप का जहर शख्स के सिर तक नहीं पहुंच पाया. जब शख्स को एहसास हुआ तो वह हैरान हो गया. एक मामूली कैप की वजह से आज उस व्यक्ति की जान बच पाई. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने भी इसे चमत्कार बताया है. शख्स पूरी तरह से सुरक्षित है कोई भी चोट शख्स के शरीर पर नहीं लगे हैं.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL






















