Video: गीली सड़क पर संतुलन खो बैठीं गाड़ियां, फोर्ड फिगो और टाटा पंच की खतरनाक टक्कर
Viral Video: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक चौराहे पर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पलटकर सड़क पर गिर गई. हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा शहर के एक व्यस्त चौराहे पर हुआ, जहां दो कारें आपस में भीड़ गईं. इस हादसे में फोर्ड फिगो कार (सफेद रंग) और टाटा पंच एसयूवी कार (काले रंग) आपस में भीषण टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा पंच का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई.
फिसलन और तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क गीली थी और बारिश की वजह से फिसलन भी बनी हुई थी. हादसे के बाद मौके पर जोरदार अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
View this post on Instagram
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं क्योंकि यहां पर ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा है और वाहन चालक अक्सर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. कई बार लोग बिना सिग्नल देखे ही सड़क पार करने की कोशिश करते हैं और तेज रफ्तार गाड़ियां भी नियम तोड़ते हुए निकल जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सड़क पार कर रही कार अचानक तेज रफ्तार से आई दूसरी कार से टकरा जाती है और पलटकर सड़क पर गिर जाती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की पूरी वजह की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्पाइडर-मैन का कट गया 15000 का चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















