Watch: टैक्सी ड्राइवर ने बेहोश बंदर की जान बचाने के लिए किया ऐसा काम, वीडियो देखकर हो जाएंगे इमोशनल
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. तमाम लोग कमेंट कर बंदर की जान बचाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मानवता की मिसाल भी बता रहे हैं.
इंटरनेट पर हर दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बेहोश बंदर की जान बचाने के लिए उसे अपने मुंह से सांस देता हुआ दिख रहा है. काफी देर तक वह बंदर का सीना भी दबाता रहता है. कुछ मिनट की मेहनत के बाद बंदर को होश आ जाता है और जान बचाने वाला शख्स ने उसे अपने सीने से लगा लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक टैक्सी ड्राइवर का है, जो बंदर की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और टैक्सी ड्राइवर के लिए तरह तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया जाहिर की है. खास बात यह है कि बंदर को जब होश आता है तो टैक्सी ड्राइवर काफी इमोशनल हो जाता है और उसे अपने सीने से लगा लेता है. तमाम लोग ड्राइवर की इस कोशिश को मानवता की मिसाल बता रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. वैसे भी इंसान और बंदरों के बीच गहरा लगाव माना जाता है. कई जगहों पर लोग बंदरों को खाना व फल खिलाते हुए वीडियो भी बनाते हैं. हर दिन आप भी सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो देखते होंगे. इंटरनेट की दुनिया में वीडियो वायरल होने में बेहद कम समय लगता है और लाखों लोगों तक वह कुछ मिनट में पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ेंः
खूबसूरत दिखने के लिए 5 करोड़ की चेन पहनता है ये पालतू कुत्ता, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























