Viral Video: एक साथ कई प्लेट उठा लेता है ये वेटर, इसकी कलाकारी देखकर हैरान रह जाओगे
Viral Waiter Stunt Video: ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक वेटर को एक साथ कई खाने की प्लेट उठाते देखेंगे. इतना ही नहीं वो इन्हें काफी दूर तक ले जाते हुए भी वीडियो में देखा जा सकेगा.

Trending Restaurant Video: होटल और रेस्टारेंट में कस्टमर को बढ़िया सर्विस देना ही एक वेटर (Waiter) का कर्तव्य होता है और इसके लिए वो अपनी पूरी लगन के साथ मेहनत भी करता है. कुछ वेटर इस दौरान अपनी कलाकारी दिखाते भी अक्सर देखे जाते हैं. ऐसा ही कुछ आपको इस वीडियो में भी देखने को मिलेगा, जिसमें एक वेटर एक साथ डेढ दर्जन से अधिक प्लेट (Plates) उठाते देखा जा सकता है.
रेस्टोरेंट में कस्टमर को आकर्षित करने के लिए वहां के कुछ स्टाफ कभी-कभी कुछ अद्भुत कारनामे दिखाते नजर आते हैं. एक वेटर की ऐसी ही परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. एक ही बार में अधिक ग्राहकों की अपनी सेवा देने के लिए इस वेटर को एक बार में एक दर्जन से अधिक प्लेट उठाते हुए देखा गया है. वेटर को कई प्लेटों पर खाना ले जाते हुए देखा जा सकता है. सभी को एक ट्रे पर रखा गया है फिर वह पूरे भार को अपने कंधे के ऊपर रखकर एक हाथ से ले जाता है,
वीडियो देखें:
Now, this is a waiter that I would tip, I was worried for them plates bwoy !! 😂 pic.twitter.com/n0wF0gpk5N
— Kemar (@TheNEWGURU) August 28, 2022
यूजर्स के आए ऐसे रिस्पॉन्स
वीडियो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) होने के बाद ट्विटर यूजर्स वेटर की वेतन में वृद्धि किए जाने की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं और सभी वेटर के प्रदर्शन से स्तब्ध हैं. कुछ यूजर्स ने कहा है कि चूंकि रेस्टोरेंट मालिक इस आदमी के काम से काफी मुनाफा कमा रहा है इसलिए उसकी सैलरी बढ़नी चाहिए. हालांकि, कुछ यूजर्स ने वेटर के स्टंट (Waiter Stunt Video) की आलोचना करते हुए कहा कि दी से तीन बार में इतनी प्लेट ग्राहक तक पहुंचाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























