शादी में दूल्हे की मैचिंग ड्रेस पहन पहुंच गए वेटर! नजारा देख दूल्हे की ठनका माथा और फिर...
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी शादी में पहुंचे एक दूल्हे की ड्रेस वहां पानी पिला रहे वेटर्स से हूबहू मिलती दिखी, जिसके बाद दूल्हे का चेहरा देखने लायक था.

Trending Video: लड़कियां अक्सर अपने कपड़ों को लेकर और अपने लुक को लेकर बड़ी पॉजेसिव होती है. किसी शादी में जाने से पहले लड़कियां ये अच्छे से परख लेती हैं कि उनके जैसी ड्रेस परिवार में किसी लड़की के पास तो नहीं है न. लेकिन लड़कों के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें इससे कोई मतलब नहीं कि कोई उन्हें कॉपी कर रहा है या फिर उनकी तरह सेम टू सेम कपड़े पहन रहा है.
अब यह उनका ईगो है या फिर सच्चाई ये तो अलग अलग लोगों के ऊपर डिपेंड करता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपनी शादी में पहुंचे एक दूल्हे की ड्रेस वहां पानी पिला रहे वेटर्स से हूबहू मिलती दिखी, जिसके बाद दूल्हे का चेहरा देखने लायक था.
वेटर ने पहनी हूबहू दूल्हे की तरह ड्रेस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में शादी में आए एक दूल्हे की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गई जब उसने देखा कि उसके जैसी सेम ड्रेस वहां आए वेटरों ने पहनी हुई है. बस उसके बाद क्या था, आस पास के सभी लोग दूल्हे को अजीब नजरों से देखने लगे, जिसके बाद दूल्हे का माथा ठनक गया और उसने शर्म से अपना सिर नीचे झुका लिया.
जब आपकी ड्रेस और वेटर की ड्रेस same हो pic.twitter.com/3PoywUGiJj
— VINI💞 (@Vini__007) February 24, 2025
शर्म से सिर झुकाए बैठा रहा दूल्हा
वीडियो में शख्स ने लाल रंग के दूल्हे वाले कोट पेंट पहने हुए हैं, लेकिन उसके आस पास जैसे ही कैमरा जाता है तो कुछ और लोग उसी रंग के कोट पेंट पहने वहां पर पानी पिलाते दिखाई देते हैं, जिसे देखने के बाद मालूम होता है कि वह और कोई नहीं बल्कि शादी में मेहमानों की सेवा करने आए वेटर हैं. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई जमकर दूल्हे के मजे ले रहा है.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मेरे साथ भी हुआ था, मैंने उसी वक्त जा कर चेंज कर लिया. आप भले ही इस चीज को नॉर्मल मानोगे लेकिन आप के आस-पास वाले इसी चीज को बहाना बना कर आप के मानसिक स्थिति से खिलवाड़ करेंगे. एक और यूजर ने लिखा...लड़की होती तो अब तक दीवार पर अपना सिर मार चुकी होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तो बर्बाद हो गया.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
Source: IOCL





















