एक्सप्लोरर
सर्दी बढ़ते ही कुत्ते को पहना दिया टोपा, बच्चों की तरह लुटाया प्यार, लोग बोले- 'मम्मी ने कैप तो पहना दी अब स्कूल मत भेजना'
अक्सर लोगों के घर में जो पेट होते है, वो उन्हें बच्चों की तरह प्यार करते हैं. ऐसा ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने डॉग की केयर ऐसे कर रही है, जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा.

बेटे की तरह कुत्ते की देखभाल कर रही महिला
Source : Instagram
Trending Video: कहते हैं मां तो मां होती है चाहे इंसान की हो या जानवर की, उसका दिल सिर्फ अपने बच्चों के लिए धड़कता है और वह किसी भी बच्चे को दर्द या तकलीफ में नहीं देख सकती. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पेट डॉग का ख्याल अपने बच्चे की तरह रखती नजर आ रही है और जैसे ही ठंडी बढ़ी उसने अपने डॉग को टोपी पहनाकर उसे एकदम अपने बच्चे की तरह रेडी किया.
मालिक और डॉगी का क्यूट वीडियो
इंस्टाग्राम पर champthe.gsd नाम से बने पेज पर डॉगी और उसके मालिक का वीडियो शेयर किया गया है. दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉग ठंड में जमीन पर बैठा हुआ है, लेकिन जैसे ही उसकी मालकिन ने उसे ठंड में कपकपाता देखा उसे एक मंकी कैप पहना दी और डॉग भी बच्चे की तरह चुपचाप से वो टोपी पहनता नजर आ रहा है और इस वीडियो के बैकग्राउंड में इन दिनों का सबसे ट्रेनिंग सॉन्ग जमाल कुद्दू बज रहा है. महिला को देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि वह अपने बच्चे को ठंड से बचा रही है उसे उसी तरह से टोपी पहना रही है.
महिला और डॉगी का क्यूट वीडियो वायरलView this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस महिला और इस डॉग का क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 33 लाख ज्यादा व्यूज इसे मिल चुके हैं. कई लोग महिला की तारीफ कर रहे है कि वह वाकई इस पेट की देखभाल बहुत अच्छी तरीके से कर रही है, तो एक यूजर ने कमेंट किया कि मम्मी कैप तो पहना दो, बस यह पहनाकर स्कूल मत भेजो. एक ने कहा कि कुत्ता कैप उतारकर फेंक देगा. बता दें कि जानवर और उनके मालिक से जुड़े ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हैं लेकिन यह वीडियो जरूर आपका दिन बना देगा.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















