Viral Video: पानी में अजगर ने मगरमच्छ को ही दबोच लिया, फिर ऐसे जकड़ा आंखें तक बाहर निकल आईं
Viral Video: सोशल मीडिया में एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इममें विशाल अजगर पानी में उतर गया और मगरमच्छ का शिकार करने लगा.

Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या सामने आए जाए हमेशा कहना मुश्किल होता है. हालांकि, यहां जंगली जानवरों के बीच लड़ाई के खतरनाक वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ ही होते हैं जिन्हें नेटिजन हाथों हाथ लेते हैं और ऐसे वीडियो लंबे समय तक देखे जाते हैं.
अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी को भी चौंका कर रख देगा. वीडियो करीब आठ फीट लंबे मगरमच्छ और विशाल अजगर से जुड़ा है. इसमें ऐसा कुछ देखेंगे जो शायद ही पहले देखा होगा.
मगरमच्छ का शिकार करने पहुंच गया अजगर
वीडियो में देख सकते हैं कि आठ फीट लंबा मगरमच्छ पानी में हैं और उसे शिकार की तलाश है. मालूम होता है कि वो शिकार की तलाश में किनारे पर छिपकर बैठा है. मगर अगले कुछ समय में उसके साथ जो कुछ होने वाला था शायद ही इसका अंदाजा हो. दरअसल जो मगरमच्छ शिकार की तलाश में छिपा था उससे थोड़ी ही दूर विशाल अजगर की नजर उस पर पहले से थी.
देखा जा सकता है कि अजगर चुपके से पानी में उतर गया और झटके में मगरमच्छ पर हमला बोल दिया. इधर मगरमच्छ भी खुद को संभाल पाता बाजी उसके हाथ से निकल चुकी थी. सांप ने चंद लम्हे में ही उसे अपने शरीर से जकड़ लिया और विशाल शिकारी ठीक से हिल भी नहीं पाया. अजगर ने फिर मगरमच्छ को इतनी ताकत से जकड़ा कि मानो मगरमच्छ की आंखें बाहर आ गई हो. वीडियो में ये दृश्य किसी को हिलाकर रख देगा.
मगरमच्छ और अजगर का वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. बड़ी तादाद में ये नेटिजन को भी पसंद आया है और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के हैंडल से भी अपलोड किया गया है.
ये भी पढ़ें: जनसंख्या बढ़ोतरी पर शख्स से पूछा सवाल, जवाब मिला - अभी सात हैं, पूरे 12 बच्चों का परिवार रखेंगे

