Viral Video: सांड से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, गुस्साए जानवर ने पल भर में उठाकर पटका, देखें वीडियो
Funny Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सांड से लड़ते देखा जा सकता है. शख्स सांड को छेड़ने की गलती कर देता है, जिसके बाद गुस्से में आकर जानवर उसे उठाकर पटक देता है.

Bullfight Viral Video: जानवरों को अगर बेवजह परेशान किया जाए तो वह गुस्से में आ जाते हैं. यहां तक कि यदि उनके सामने कोई इंसान भी आ जाए तो वह उससे बदला जरूर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को सांड से लड़ते देखा जा सकता है. शख्स सांड को छेड़ने की गलती कर देता है, जिसके बाद गुस्से में आकर जानवर उसे उठाकर पटक देता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं. वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, इसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शख्स सांड को भड़काता है और तुरंत ही इसका फल पाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सांड से लड़ते देखा जा सकता है. शख्स सांड को छेड़ने की गलती कर देता है, जिसके बाद गुस्से में आकर जानवर उसे उठाकर पटक देता है. वीडियो पर अब तक 6.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, लोग लगातार इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आप भी देखें ये बेहद खतरनाक वीडियो.
Man provokes a bull and quickly finds out pic.twitter.com/tuSjDqEDNb
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) December 5, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेवजह जानवर को परेशान करने की गलती ना करें.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद खतरनाक वीडियो.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'शख्स की क्या हालत हुई होगी, सोचकर भी डर लगता है.'
ये भी पढ़ें-
Watch: डॉक्टरों ने मजेदार अंदाज में बताए हाथ धोने के 7 आसान स्टेप्स, लोगों का दिल जीत रहा ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























