Viral: गाजा में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान हुई एयर स्ट्राइक, महिला जर्नलिस्ट के पास वाली बिल्डिंग में गिरा रॉकेट
गाजा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पत्रकार बिल्डिंग की छत पर लाइव रिपोर्टिंग करती नजर आ रही है, तभी अचानक से उसके पास वाली बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक हो जाती है और महिला उसे कवर करने के लिए भागती है.

एक जर्नलिस्ट की जिंदगी कभी आसान नहीं होती है, उसे अच्छी और बुरी दोनों परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. खास तौर पर फील्ड पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है. गाजा से वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला जर्नलिस्ट की जान पर बन आई लेकिन फिर भी उसे अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी.
दरअसल जिस समय यूमना अल सैयद समाचार एजेंसी अल जज़ीरा के लिए एक बिल्डिंग की छत पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी तभी इजराइल की एयर स्ट्राइक के चलते एक रॉकेट उसकी बगल वाली बिल्डिंग पर जा गिरता है. हवाई हमले को देख महिला पत्रकार जोर से चिल्लाती है, लेकिन कुछ पलों बाद वो फिर से हमले को कवर करने के लिए भागने लगती है. वहीं उस समय का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और काफी सराहा भी जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में सैयद को तेज धमाकों के बीच रिपोर्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जहां कुछ पलों के लिए रुकने बाद वो फिर से रिपोर्टिंग करती हैं और बिल्डिंग से निकल रहे धुंए को दिखाती है, महिला पत्रकार का ये वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है और सब उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
बेघर हुए फिलिस्तीनी
वीडियो में नजर आ रहा हमला इजराइल और हमास के बीच बढ़ती हिंसा का हिस्सा था. इजराइल के हवाई हमलों की वजह से गाजा शहर के बाहरी इलाके में रहने वाले सैकड़ों फिलिस्तीनियों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा और कई लोगों की मौत भी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: जामिया प्रोफेसर का कोरोना से निधन, अस्पताल में बेड के लिए ट्विटर पर मांगी थी मदद
Source: IOCL





















