मुंह से सीटी की धुन पर बजाया 'ऐ मेरी जोहराजबीं', अब वीडियो हो रहा वायरल, आप भी सुनिए
एक आदमी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपने गले से विस्सल बजाकर 'ऐ मेरी जोहर जबीन' गाना गुनगुनाया. इसका गाना सुनकर हर कोई थिरकने पर मजबूर हो रहा है और इसका वीडियो ट्विटर पर बेहद पसंद किया जा रहा है.

औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर लोगों के दिल जीत लिए हैं और ये वीडियो खूब तारीफें बटोर रहा है. दरअसल ये शख्स एक कलाकार है जिसने अपने गले से विस्सल बजाकर करीब चार मिनट तक पूरा गाना 'ऐ मेरी जोहर जबीन' गुनगुनाया है. ये गाना फिल्म वक्त का है जिसे मशहूर गायक मन्ना डे ने गाया था. इस वीडियो कोमहाराष्ट्र सूचना केंद्र के उपनिदेशक दयानंद कांबले ने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम युवराज पटेल है. जो पूरी मस्ती के साथ गीत को गुनगुना रहा है.
वीडियो में शख्स ने दिया परिचय:
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है कि 'ये कलाकार युवराज पटेल महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है'. साथ ही देखा जा सकता है कि वीडियो की शुरुआत में युवराज पटेल अपना नाम बताते नजर आ रहे हैं जिसके बाद वो गुनगुनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ये वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया है इसका अभी पता नहीं लग सका है. वहीं इस वीडियो की धुन इतनी मधुर है कि आप इसे बार बार सुनना चाहेंगे.
Artist #YuvrajPatel from #Aurangabad has sung " ऐ मेरी जोहराजंबी तुझे मालूम नही " song on a whistle. pic.twitter.com/SYL0SiaXGg
— Dayanand Kamble (@dayakamPR) March 16, 2021
वीडियो ने जीते लाखों यूजर्स के दिल:
इस वीडियो को सुनने के बाद यूजर्स बिना कमेंट किए नहीं रह सके. सक्तिवेल आरुमुगम नाम के ट्विटर यूजर ने उपनिदेशक दयानंद को टैग करते हुए लिखा 'ये बहुत सराहनीय है सर, कृपया कलाकार को मेरी शुभकामनाएं दें'. तो वहीं दूसरे यूजर ने इस गाने की तारीफ की.
'ये बहुत सराहनीय है सर, कृपया कलाकार को मेरी शुभकामनाएं दें'.
— Sakthivel Arumugam (@SakthivelHGH) March 19, 2021
अप्रतिम... अद्भुत ????????
— Prashant Pansari ???????? (@PrashantPansari) March 16, 2021
इसे भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























