Video: ट्रैफिक मर्जिंग के दौरान खतरनाक एक्सीडेंट, कार-बाइक की जोरदार टक्कर का वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां पर एक बाइकर और एक कार ड्राइवर के बीच हुई गलतफहमियों के कारण भीषण दुर्घटना हो गई. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक मर्जिंग के दौरान एक खतरनाक स्थिति सामने आई है, जहां एक बाइकर और एक कार ड्राइवर के बीच हुई गलतफहमियों ने एक गंभीर हादसे को जन्म दिया. यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना और बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना कितना जरूरी है. आइए, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जनिए पूरे मामले के बारे में
यह घटना नोएडा की एक व्यस्त सड़क पर हुई है, जहां ट्रैफिक मर्जिंग के दौरान एक बाइकर और एक कार ड्राइवर के बीच टकराव हो गया. वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद कार, जो बाईं लेन में चल रही थी, अचानक दाएं लेन में मर्ज करने की कोशिश करती है. इसी दौरान एक बाइक, जो दाईं लेन में स्पीड से आ रही थी. वो कार के साथ टकरा जाती है. बाइक सवार सड़क पर गिर जाता है और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो जाती है.
Location : Noida
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) August 22, 2025
A very common situation during merging traffic !
Check Blindspot before changing lanes !
All these are basics !! pic.twitter.com/ZoS8e8gJ8p
लोगों ने ने दोनों की गलती बताई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर ने लेन बदलने से पहले अपनी ब्लाइंड स्पॉट नहीं चेक की, जबकि बाइकर भी स्पीड में भी और कार की मूवमेंट को समय पर नोटिस नहीं कर सका. इस गलतफहमी ने एक गंभीर हादसे को जन्म दिया, जिसमें बाइकर को चोटें औआ और उसकी बाइक भी बुरी तरह से टूट गई. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों की गलती बताई है. ये बात साफ है कि दोनों ने ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते गंभीर हादसा हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























