पीछे से बिकिनी और आगे से साड़ी वाला लुक, देखने वालों के खुले रह गए मुंह- वीडियो हो रहा वायरल
इस वायरल वीडियो में एक लड़की सार्वजनिक सड़क पर बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर आत्मविश्वास से चलती नजर आती है, लेकिन उसकी यह हरकत देखकर हर कोई हैरान है. साड़ी का पल्लू पीछे से पूरी तरह खुला हुआ है.

सोशल मीडिया की दुनिया में लाइक्स और व्यूज की भूख इंसान को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताज़ा उदाहरण वायरल हो रहा ये वीडियो है. इसमें एक लड़की सार्वजनिक सड़क पर बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर घूमती नजर आ रही है. लेकिन साड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से खुला हुआ है, जिससे पीछे से उसकी बिकनी साफ नजर आ रही है. और यह सब दिनदहाड़े, लोगों की भीड़ के बीच हो रहा है. वीडियो देखकर बाकी यूजर्स की तरह आप भी यकीनन भड़क जाएंगे.
बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर निकली लड़की
इस वायरल वीडियो में एक लड़की सार्वजनिक सड़क पर बिकनी के ऊपर साड़ी पहनकर आत्मविश्वास से चलती नजर आती है, लेकिन उसकी यह हरकत देखकर हर कोई हैरान है. साड़ी का पल्लू पीछे से पूरी तरह खुला हुआ है, जिससे उसकी बिकनी साफ-साफ दिखाई दे रही है. दिनदहाड़े, लोगों की मौजूदगी में वह खुलेआम इस अंदाज में सड़क पर चल रही है जैसे यह कोई फैशन रैम्प हो. चारों तरफ लोग घूम रहे हैं. कुछ साइकिल पर, कुछ पैदल और कई लोगों के चेहरे पर हैरानी और असहजता झलक रही है. Nitesh Soni नाम के जिम ट्रेनर ने इस वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
View this post on Instagram
लड़की के पास कोई वीडियो शूट करता भी दिख रहा है जिससे साफ है कि यह सब किसी सोशल मीडिया रील या वायरल कंटेंट बनाने के लिए किया जा रहा है. यह पूरी घटना एक तरफ आजादी और अभिव्यक्ति के नाम पर हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसे मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता की सीमा तोड़ने वाला कदम कहा जा रहा है.
डिजिटल फेम के लिए क्या क्या कर रहे लोग
यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कुछ लोग इसे "बोल्ड और बिंदास" कहकर सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादातर लोग इस ट्रेंड को बेहूदगी और अश्लीलता का नाम दे रहे हैं. कुल मिलाकर, यह वीडियो एक बार फिर इस बहस को जिंदा कर गया है कि क्या डिजिटल लोकप्रियता के लिए अब शर्म और सीमाओं को ताक पर रख देना ही नई पहचान बन गई है?
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को niteshsoniy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों के लिए क्या कहें, शब्द ही नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...कैसे कैसे लोग हैं यार. तो वहीं एक और यूजर...ये वीडियो विदेश का है. वहां कोई कुछ भी पहने हमें क्या.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























