सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा, इस झूठ के लिए पूनम पांडे को मिलना चाहिए भारतरत्न
झूठी मौत की खबर पर एक्ट्रेस पूनम पांडे को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूनम पांडे को उनके इस झूठ के लिए भारतरत्न देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पूनम पांडे को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल पूनम पांडे ने खुद खुलासा किया है कि वे जिंदा हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबर महज एक प्लान का हिस्सा था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से अवेयर करने के लिए ये सब ड्रामा किया था. अब सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की इस हरकत से लोग काफी नाराज दिख रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
पूनम पांडे के जिंदा होने की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि पूनम पांडे जिंदा हैं. यूजर ने आगे लिखा कि अवेयरनेस फैलानी थी तो कैंपेन चलाना चाहिए खुद की मौत डिक्लेयर क्यों की? ये जागरुकता फैलाने का बेहद घटिया तरीका है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति इस तरीके से जागरूकता बढ़ाना बेहद घटिया तरीका है.
भारत रत्न देने की मांग
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पूनम पांडे को ट्रोल करके लिख रहे हैं कि उन्हें भी भारत रत्न मिलना चाहिए.एक यूजर ने लिखा कि जान पर खेलकर जागरूकता फैलाने वाली महान हस्ती को मेरा नमन. इसके लिए उन्हें भारत रत्न देने की मांग करता हूं. एक अन्य यूजर ने व्यंग करते हुए लिखा कि भारत रत्न मुझे मिला है और हाइलाइट पूनम पांडे खा गई.
ये भी पढ़ें: 700 रुपये में Thar खरीदने वाले बच्चे को आनंद महिंद्रा ने दिया शानदार मौका, देखिए वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























