यूपी के महाराजगंज में दिखा खौफनाक नजारा, घर में एक साथ नजर आया खतरनाक सांपों का गुच्छा
UP Maharajganj Snakes In The Basement: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक शख्स के घर के बेसमेंट में बहुत से सांपों का गुच्छा नजर आया है. जिसे देखखर लोग हैरान रह गए हैं.

UP Maharajganj Snakes In The Basement: अक्सर लोगों के घरों में बेसमेंट होते हैं. जहां कोई कमरा बनाता है. कोई कुछ बनाता है. तो कोई कुछ गैर जरूरी चीजें रख देता है. अपने घर के बेसमेंट में रोजाना जाता है तो किसी का कई दिनों तक जाना नहीं होता. लेकिन जब आप बहुत दिन तक अपने घर के बेसमेंट में ना जाएं और फिर एकदम से बेसमेंट के गेट खोलें. तो आपको वहां सांपो का गुच्छा नजर आए. ऐसे में आप क्या करेंगे आप डर के वहां से भाग जाएंगे. या वहां खड़े रहेंगे. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक शख्स के घर के बेसमेंट में बहुत से सांपों का गुच्छा नजर आया है. जिसे देखखर लोग हैरान रह गए हैं.
घर के बेसमेंट में सांपों का गुच्छा
लोगों को पसीने छुड़ाने के लिए एक ही सांप काफी होता है. क्या हो अगर आपको एक साथ बहुत से सांप नजर आ जाएं. यकीनन आपकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में. जहां एक शख्स के घर के बेसमेंट में दर्जनों सांपों का झुंड पाया गया. शख्स के घर के नीचे बने बेसमेंट में पानी भरा हुआ था.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा का मरियम नवाज के साथ वीडियो हुआ वायरल, नवाज शरीफ की बेटी ने भारत के लिए कही ये बात
और वहां एक साथ बहुत से सांप नजर आ रहे थे. जिनमे से कुछ सांप पानी में तैर रहे थे. तो वहीं बहुत से सांपों का एक झुंड पानी से सटी जमीन पर नजर आ रहा था. सांपों को देख के शख्स एक दम से डर गया. यह घटना महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदीडाली की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह मामला.
यह भी पढ़ें: YouTuber Jyoti Malhotra: पहलगाम और राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान तक, ज्योति मल्होत्रा के ये पांच वीडियो हो रहे वायरल
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
महाराजगंज के सनौली थाना क्षेत्र के हरदीडाली गांव में इस घटना के बाद लोग भी सकते में आ गए. इसके बाद घर के मालिक ने वन विभाग की टीम को सूचित किया. और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















