जेड़ा नशा गाने पर जमकर थिरके दो दोस्त, लूप में देखा जा रहा है ये Video
Viral Video: एक शादी में "जेड़ा नशा" और "नदियां पार" पर डांस करते दो लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो, इसे लूप में देख रहे हैं.

Trending Dance Video: भारतीय शादी और पार्टी, बिना डांस के अधूरी-अधूरी सी लगती हैं. जहां कई लोग समरोह के लिए पहले से तैयारी करते हैं और सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस देते हैं, वहीं कुछ लोग, दूल्हा या दुल्हन की मांग पर थिरकने लगते हैं. इस तरह के डांस, जब रिकॉर्ड किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर साझा किए जाते हैं, तो उनका हिट होना लगभग तय हो होता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवकों को दुल्हन के अनुरोध पर बॉलीवुड गाने "जेड़ा नशा" और "नादियां पार" पर जोरदार डांस करते देखा गया है. इन दोनों के डांस की एक खास बात ये भी है कि ये दोनों पूरे तालमेल और जोश के साथ बढ़िया डांस कर रहे हैं. हमें यकीन है कि इस वीडियो से आपकी नजर एक पल के लिए भी नहीं हटेगी.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है ये डांस वीडियो
इंस्टाग्राम कर वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, "इस वायरल डांस के लिए दुल्हन ने बहुत अनुरोध किया था” वायरल हो रहे इस ट्रेंडी डांस वीडियो में काले कुर्ता पजामे में डांसर्स शाजर शफीक और अब्दुल्ला रफीक को दिखाया गया है, जो पेप्पी हिंदी गानों- जेड़ा नशा और नदियां पार गानों पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं. इनके डांस के दौरान वहां मौजूद लोगों को चीयर्स करते हुए देखा जा सकता है. ये बात तो तय है कि उनके ऊर्जावान और तालमेल से बहते ने ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें:
क्या आपको इस जंगल में लोमड़ी दिखाई दे रही है? 5 सेकंड में ढूंढ कर बताएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















