कुत्ते को बार-बार छेड़ रहा था कछुआ, Video में देखिए क्या हुआ अंजाम
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कछुए को मौत का सामना करना पड़ता है क्योंकि एक कुत्ता बार बार उसकी गर्दन दबोचने की कोशिश करता है. आगे वीडियो में देखिए क्या होता है.

Trending Dog Turtle Video: जानवरों की आपसी लड़ाई और नोकझोंक के वीडियो (Animals Video) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करते हैं. कुछ वीडियो अपने अनोखे और मजेदार कंटेंट की वजह से यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक कछुए को मुंह खोलकर कुत्ते को परेशान करते देखा गया है जिससे कुत्ता भी अपना आपा खो देता है और उस पर हमला कर देता है.
ट्विटर पर इस वीडियो (twitter video) को आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख ने शेयर किया है जिसमें जानवरों की लड़ाई दिखाई गई है. इस वीडियो में उन्होंने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी टैग किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "यह कछुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फैन होगा इसलिए मौत को छूकर वापस आ जाता है."
पहले आप वीडियो देखिए:
कछुआ भाईसाहब पक्के से @Nawazuddin_S भाईसाहब के फैन है, इसीलिए "मौत को छू कर टक से वापस आ रहे है" I pic.twitter.com/gfyMpGY9MV
— Arif Shaikh IPS (@arifhs1) September 24, 2022
क्या हुआ वीडियो में
वीडियो में आपने देखा कि एक कुत्ता, कछुए के सामने शांति से बैठा है जबकि कछुआ ही अपना मुंह खोल-खोलकर उस पर हमला करने की कोशिश करता है. कुछ देर तक तो कुत्ता ये सब बर्दाश करता है, लेकिन फिर भी जब कछुआ नहीं मानता तो कुत्ता गुस्से में आकर कछुए की गर्दन को पकड़ लेता है. ये सब देखने में काफी रोचक लगता है और यही वजह है कि ये वीडियो तेज़ी से वायरल (viral video) हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
अनोखे अंदाज में बच्चे से मिलता नजर आया डॉगी, दिल जीत लेगा ये Video
Source: IOCL





















