ये मगरमच्छ नहीं, जीता जागता शैतान है! इतने बड़े मगमच्छ को देख मुंह में आ जाएंगे प्राण, दिल दहला रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने पानी में लेटे एक आदमखोर दरिंदे और शैतान को कैद किया है. यह एक जीता जागता मगरमच्छ है.

Trending Video: मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है जो आज भी दुनिया में डायनासोर जैसे खतरनाक प्राणी की कमी पूरी करते है. कहते हैं जिसने ड्रेगन और डायनासोर नहीं देखे वो जाकर मगरमच्छ को देख ले. पूंछ पर लगे कांटे, डरावनी गर्दन और पत्थर जैसे खौफनाक शरीर से झांकती दरिंदों वाली आंखें अगर कोई देख ले तो कमजोर दिल वाला तो वहीं अपने प्राण त्याग दे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ऐसा मगरमच्छ दिखाया गया है जो शायद दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छों में से एक है. वीडियो देख आपका भी दिल दहल जाएगा.
ये मगरमच्छ नहीं, आदमखोर दरिंदा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने पानी में लेटे एक आदमखोर दरिंदे और शैतान को कैद किया है. यह एक जीता जागता मगरमच्छ है, जिसकी पूंछ ही एक व्यस्क इंसान के कद से लंबी है, और शरीर ऐसा कि किसी हाथी पर भी भारी पड़ जाए. पानी की आगोश में आराम फरमा रहा ये आदमखोर शैतान देखने में बहुत ज्यादा भयावह है. इस वीडियो को फिल्माने के लिए शख्स ने कई तरह की कोशिशें की, जिसके बाद मगरमच्छ से कई फीट दूर खड़े होकर उसने एक डंडे के सहारे से इस विशाल मगरमच्छ को फिल्माया.
View this post on Instagram
देखने वालों के हो गए होश फाख्ता
वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा.....एक्शन 5 मुझे सॉल्टवाटर मगरमच्छों को ऐसे तरीके से फिल्माने की इजाजत देता है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था. आज वोके को फिल्माने के लिए कुछ नया करने की कोशिश की और यह मेरी अपेक्षा से लाख गुना बेहतर काम आया. एक लंबे डंडे पर एक छोटे कैमरे का इस्तेमाल करके मैं इन अविश्वसनीय जानवरों को सुरक्षा की सीमाओं को लांघे बिना और मगरमच्छ को परेशान किए बगैर करीब से फिल्माने की सीमाओं को आगे बढ़ा सकता हूं. जब तक मैं इन अद्भुत जानवरों की और फुटेज आपके और दुनिया के सामने लाता रहूं, तब तक बने रहें.
यह तो बस शुरुआत है.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
सहम गए यूजर्स
वीडियो को wildmanadventures नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स खौफजदा हैं और तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या यह असली है...जिसका रिप्लाई करते हुए शख्स ने लिखा....हां, ये सो रहा है. एक और यूजर ने लिखा....मेरे तो वीडियो देखकर ही रोंगटे खड़े हो गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये तो बेहद खतरनाक प्राणी है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Source: IOCL






















