Nature Video: आग लगाए जाने के बाद भी खड़ा रहा हरा-भरा पेड़, वीडियो देख होगी हैरानी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पेड़ का तना पूरी तरह से आग से जला नजर आ रहा है. जिसके बाद भी वह पेड़ गिरने के बजाए हरा-भरा और खड़ा दिखाई दे रहा है.

Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख हमें काफी हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डाल रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक पेड़ को देखा जा रहा है. जिसे आस-पास रहने वाले कुछ शरारती तत्वों ने जला दिया है. जिसके बाद भी पेड़ हरा बना हुआ है.
वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रही आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जहां एक ओर जंगलों की कटान तेजी से हो रहा है. वहीं इससे सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को हो रहा है. ऐसे में लोगों को पेड़ लगाने और उनके बचाव के लिए प्रेरित किया जाता है. फिर भी कुछ ऐसे शरारती तत्व समाज में उपस्थित रहते हैं जो प्रकृति को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं. वायरल हो रही वीडियो में हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
आग लगने के बाद भी हरा-भरा पेड़
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक पेड़ को देखा जा रहा है. जहां कुछ शरारती तत्वों ने उसके तने के नीचे आग लगाकर उसे गिराने की कोशिश की है. वहीं पेड़ के जल जाने के बाद भी हमें प्रकृति का कमाल देखने को मिल रहा है. जिसमें जल जाने के बाद भी पेड़ गिरने के बजाए, बेहद पतले तने की वजह से खड़ा हुआ है, जिसके साथ ही वह हरा-भरा नजर आ रहा है.
वीडियो देख भड़के यूजर्स
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को manusharma303 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 70 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए प्रकृति को सबसे ताकतवर बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि आसमानी बिजली के गिरने की वजह से ऐसा हो सकता है. फिलहाल पेड़ के आस-पास के हालत देख यूजर्स ने कमेंट कर इसे किसी इंसान की लगाई आग बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: जयमाला की स्टेज पर इमोशनल हो कर रोने लगे दूल्हा-दुल्हन, वायरल हो रही वीडियो
Source: IOCL





















