विकलांग को फ्लाईओवर चढ़ने में हो रही थी दिक्कत, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसे की मदद, दिल जीत लेगा ये Video
Viral Video: ग्वालियर में एक विकलांग शख्स को फ्लाईओवर पार करने में मदद करते एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो दिखाता है कि इंसानियत अभी जिंदा है.

Trending Gwalior Video: बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि हमेशा जरूरतमंद की मदद, बिना किसी स्वार्थ के करनी चाहिए. आज के युग में जहां कई लोग मानवता का ये पाठ भूल चुके हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस सीख को असल जिंदगी में भी उतारते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ ग्वालियर के एक फ्लाईओवर पर भी देखने को मिला, जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक विकलांग की मदद कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को, एक विकलांग शख्स को पुल पार करने में मदद करते हुए देखा जा सकता है. विकलांग शख्स को ओवर ब्रिज पार करने के लिए सहायता देने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसकी तिपहिया साइकिल को पुश करता हुआ, उसके पीछे भागते हुए देखा जा सकता है. विकलांग को फ्लाईओवर चढ़ने में मदद करते इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
Somehow #humanity is still alive. let's spread it everywhere. #Gwalior #TrafficPolice #ViralVideo #Trending pic.twitter.com/VPoXjjrBxI
— SuVidha (@IamSuVidha) December 13, 2022
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जीते लाखों दिल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के एक दिव्यांग शख्स को पुल पार कराने में मदद करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, क्योंकि इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के दिल को छू लेने वाले हावभाव की ऑनलाइन यूजर्स ने जमकर तारीफ की है. इस वीडियो को इसके दिल में उतर जाने वाले कंटेंट की वजह से खूब शेयर भी किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को "IamSuVidha" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ग्वालियर के इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Gwalior Traffic Policeman) की जमकर तारीफ कर रहे है.
ये भी पढ़ें:
दिव्यांग लड़के को खरीदनी थी व्हीलचेयर, अनजान शख्स ने ऐसे की मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















