Watch: गिरगिटों को पीठ पर बैठाकर सवारी कराने निकला कछुआ, दोस्ती के हो रहे हैं खूब चर्चे
Trending Video: दो गिरगिट एक कछुए के ऊपर मजे से बैठे हुए हैं. कछुआ भी खूब मजे से उसे अपनी पीठ पर बैठाकर घुमा रहा है.

Animal Funny Video: सोशल मीडिया पर तमाम अलग अलग तरह के वीडियो वायरल रहते हैं. इसमें से जानवरों के वीडियोज को लोग बेहद पसंद करते हैं. ऐसे ही एक बेहद प्यारा वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वायरल वीडियो में हर कोई इन मासूम जानवरों की क्यूटनेस और दोस्ती पर दिल हार रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इनकी दोस्ती के खूब चर्चे कर रहा है.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो में दो गिरगिट एक कछुए की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. दो गिरगिट एक कछुए के ऊपर मजे से बैठे हुए है. कछुआ भी खूब मजे से उसे अपनी पीठ पर बैठाकर घुमा रहा है. इस दौरान कछुआ अपनी रफ्तार से ही चलता है उसे देखकर ऐसा लगता ही नहीं उसके साथ क्या हो रहा है, वह तो बस अपनी रफ्तार से चलता जा रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
Hey mom...can this ride go any faster? 😂🤔🐢🦎 pic.twitter.com/2haXmpbALN
— Laughs 4 All 🤟 (@Laughs_4_All) January 13, 2022
हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं इसके साथ ही कमेंट बॉक्स पर नजर डाले को बहुत से लोग इन जानवरों की दोस्ती से इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर जानवरों के खूब सारे वीडियो सामने आते रहते हैं इस वीडियो इतने ज्यादा क्यूट होते हैं कई बार ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया नया सॉन्ग 'आई एम ए बाइकर', यूजर्स ने किया ट्रोल
Watch: शादी से पहले ही दुल्हन ने निकलवाये दूल्हे के आंसू, परिवार वालों को कराना पड़ा शांत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















