शिकारी खुद हो गया शिकार, खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया टाइगर- वीडियो हुआ वायरल
Tiger Viral Video: इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघ नजर आ रहा है. जो शिकार करने के चक्कर में कुएं में गिर गया

Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. लेकिन ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं. जो आपको सामान्य तौर पर देखने को नहीं मिल पाते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें एक ब्लैक पैंथर सड़क से जंगल की ओर दौड़ता हुआ नजर आया था. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघ नजर आ रहा है. जो शिकार करने के चक्कर में कुएं में गिर गया है. लोग भी इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
शिकार के चक्कर में फंस गया टाइगर
टाइगर यानी बाघ अपनी तेजी के लिए जाना जाता है, अपनी फुर्ती के लिए जाना जाता है. पलक झपकते ही बाघ अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. लेकिन कई बार बाघ की फुर्ती ही उसके लिए उड़ता तीर साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है वायरल हो रहे इस वीडियो में. इस वीडियो में एक कुआं नजर आ रहा है. जिसमें एक बाघ और एक जंगली सुअर दिखाई दे रहा है. दरअसल बताया जा रहा है कि बाघ इस जंगली सुअर का शिकार करने की फिराक में था.
लेकिन तभी जंगली सुअर कुएं में कूद गया. जिसके पीछे बाघ भी इस कुए में गिर गया. थोड़ी देर बाद जब लोगों को इसकी खबर हुई तो फिर पेंच टाइगर रिजर्व को सूचित किया गया. वहां की रेस्कयू टीम ने बाघ और जंगली सूअर दोनों तो सुरक्षित निकाल लिया. घटना मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसका वीडियो.
A tiger and a boar ccidentally fell into a well in Pipariya village near the reaserve. Thanks to the swift action of the Pench Tiger Reserve rescue team, big cat and boar were safely rescued! With expert coordination & care, both animals were pulled out unharmed and released back pic.twitter.com/s8lRZH8mN5
— Pench Tiger Reserve (@PenchMP) February 4, 2025
यह भी पढ़ें: यहां दीवार से लेकर दरवाजे तक सोने के! ऐसा है दुनिया का पहला 10 स्टार होटल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @PenchMP नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसे अबतक 1.64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत बढ़िया काम है. लेकिन बचाव दल के पास खटिया जैसे अत्याधुनिक बचाव उपकरण क्यों हैं?' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बहुत बढ़िया बचाव कार्य और बाघों की आबादी बढ़ाने में शानदार काम.' एक और यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'वह कुओं को बंद क्यों नहीं कर देते.'
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के मेंबर को पुलिस ने समझ लिया फैन, होटल में एंट्री से रोकने वाला वीडियो जमकर वायरल
Source: IOCL





















