टीम इंडिया के मेंबर को पुलिस ने समझ लिया फैन, होटल में एंट्री से रोकने वाला वीडियो जमकर वायरल
Indian Cricket Team Video: नागपुर वनडे से पहले टीम इंडिया के एक अहम सदस्य को पुलिस ने होटल में एंट्री करने से रोक लिया. लेकिन बाद में पता चला वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट रघु थे.

Indian Cricket Team Video: भारत में दो चीजें सबसे ज्यादा दिखती हैं. एक बॉलीवुड और दूसरी क्रिकेट. सोशल मीडिया के इस दौर में क्रिकेटर्स आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा फेमस हो चुके हैं. आज पापुलैरिटी में ज्यादातर चेहरे वही आगे हैं. जो एक अरसे से टीवी पर नजर आ रहे हैं. लेकिन जो स्टार क्रिकेटरों को तैयारी कराते हैं.
आज भी लोग उन्हें नहीं जान पाते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम के एक अहम सदस्य को पुलिस ने होटल में एंट्री करने से रोक लिया. लेकिन बाद में पता चला. वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सदस्य रघु थे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
टीम इंडिया के मेंबर रघु को पुलिस ने होटल में जाने से रोका
आजकल बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम की प्रैक्टिस वीडियो और क्रिकेटर्स के इंटरव्यू काफी पोस्ट किए जाते हैं. इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी क्रिकेटर्स अपनी बात रखते हैं. जिनमें कई बार वह अपनी बैटिंग की अच्छी प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया के अहम सदस्य रघु का शुक्रिया अदा करते दिखे हैं. रघु टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं. लोगों को उनका नाम तो पता है. लेकिन बहुत कम लोगों को उनका चेहरा पता है.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं लोहे का जिगर! नहर से खतरनाक अजगर को निकालता दिखा शख्स, देखने वाले हैरान
भारतीय टीम 6 फरवरी को इंग्लैंड के साथ पहला मुकाबला खेलने के लिए नागपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया जब नागपुर के होटल में जा रही थी. तो बाहर पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी. इसी बीच रघु जब होटल में जाने के लिए आ रहे थे. तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. पुलिस ने उन्हें फन समझा और उन्हें एंट्री नहीं दी. लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने अपनी पहचान बता दी और फिर उन्हें होटल एंट्री मिल गई. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो.
GOAT Raghu of Indian cricket team was denied entry by Nagpur police 😂
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 4, 2025
Nagpur police guarding Rohit Sharma's boys too strictly 😎 pic.twitter.com/iko9TTD0hP
यह भी पढे़ं: मंत्रों का सही उच्चारण नहीं कर पाईं महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी? वीडियो हो रहा वायरल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Ctrlmemes_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 6.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'शायद यह पुलिस वाले क्रिकेट नहीं देखते.' एक और यूजर ने लिखा है 'पुलिस अधिकारियों सिक्योरिटी को इतनी भी टाइट मत कर करो कि इंडियन टीम के मेंबर ही अलाउड नहीं हो पाए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'प्लेयर्स के अलावा सपोर्ट स्टाफ के पास आईडी कार्ड होना चाहिए ताकि इस तरह की अजीब परिस्थितियों से बचा जा सके.'
यह भी पढ़ें: यहां दीवार से लेकर दरवाजे तक सोने के! ऐसा है दुनिया का पहला 10 स्टार होटल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















