तीन बच्चों ने बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाया, रोंगटे खड़ा कर देगा ये Video
Viral Video: परेशान कर देने वाले इस वायरल वीडियो में आप तीन बच्चों को, बड़े नाटकीय तरीके से एक बकरी को अजगर से बचाते हुए देखेंगे. वीडियो देखकर यूजर्स इन बहादुर बच्चों की तारीफ कर रहे हैं.

Trending Goat Rescue Video: सांपों में अजगर भी बहुत खतरनाक माना जाता है. ये सरीसृप अपने शिकार को तड़पा-तड़पा कर, दर्दनाक मौत देते हैं. ये पहले अपने शिकार के चारों ओर लिपट जाते हैं और उनको कसकर जकड़ लेते हैं. इनका शिकार कुछ ही देर में दम तोड़ देता है. ये भयानक अजगर कभी-कभी अपने शिकार को जिंदा भी निगल जाते हैं. वायरल ही रहे इस वीडियो में एक अजगर, बकरी के बच्चे को अपनी चपेट में लिए दिखाई देता है.
अजगर को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और वो जान बचाकर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं. ऐसे में तीन बच्चों ने निडर होकर एक बकरी के बच्चे को अजगर का भोजन बनने से बचा लिया. वीडियो की शुरुआत में एक अजगर कुछ देर अपने शिकार को देखता है और धीरे-धीरे बकरी के पास पहुंच जाता है. अजगर बकरी को अपने रडार में ले लेता है और उसके शरीर के चारों ओर लिपट जाता है. तीन बच्चों का बहादुरी के साथ, बकरी के बच्चे को, अजगर के चंगुल से छुडाने का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
हिम्मती बच्चों ने बचाई बकरी की जान
वीडियो में आपने देखा कि बकरी के बच्चे ने इधर-उधर जाने की कोशिश की ताकि अजगर उसे छोड़ दे, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है. थोड़ी देर बाद वहां बड़े नाटकीय तरीके से तीन बच्चों को आते देखा जा सकता है. बच्चों ने बकरी के शरीर से सांप की पूंछ को हटा दिया. इन तीनों ने बड़ी सावधानी से अजगर को खोल दिया. बकरी, अजगर के चंगुल से आजाद होने के बाद भाग जाती है और तीनों बच्चे सांप को अपने साथ ले जाते हैं. ये पूरा वीडियो पूर्वा नियोजित ढंग से तैयार किया गया मालूम पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















