लाइट जाने पर बड़े काम का जुगाड़! महिला ने एक पानी की बोतल से रोशन कर दिया पूरा कमरा, वायरल हो रहा वीडियो
महिला महज एक पानी की बोतल और मोबाइल के फ्लैश की मदद से पूरा कमरा रोशन कर देती है. और वो भी बिना बिजली की एक बूंद इस्तेमाल किए. वीडियो इंटरनेट पर भौकाल मचा रहा है.

Trending Video: जब घर की बत्तियां गुल हो जाएं और अंधेरा चारों तरफ छा जाए, तब आम लोग या तो मोबाइल की टॉर्च चलाते हैं या दीए-मोमबत्ती ढूंढने लगते हैं. लेकिन जनाब, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो बताता है कि जुगाड़ और जुगर्राफिया दोनों में भारतीय लोग सबसे ऊपर क्यों होते हैं. वीडियो में एक महिला ऐसा आईडिया दिखाती है कि देखने वालों की आंखें चौंधिया जाएं. क्योंकि वो महज एक पानी की बोतल और मोबाइल के फ्लैश की मदद से पूरा कमरा रोशन कर देती है. और वो भी बिना बिजली की एक बूंद इस्तेमाल किए. वीडियो इंटरनेट पर भौकाल मचा रहा है.
लाइट जाने पर महिला ने केवल एक बोतल से कमरा रोशन करने का बताया जुगाड़
इस वायरल वीडियो में एक महिला बड़े ही सादे ढंग से एक ट्रांसपेरेंट यानी पारदर्शी बोतल में पानी भरती है. न उसमें कोई कैमिकल, न बैटरी, न कोई खास यंत्र, बस पानी और एक बोतल. इसके बाद वो अपना मोबाइल निकालती है, उसका फ्लैश ऑन करती है और उस जलते हुए फ्लैश पर पानी भरी बोतल को रख देती है. नजारा बस यहीं से बदल जाता है. अचानक वो छोटा सा फ्लैश एक मिनी बल्ब बन जाता है और पूरा कमरा दूधिया रोशनी से नहा जाता है. जिस जगह केवल एक कोना रोशन होता था, अब हर दीवार और कोना चमक रहा है. लोग इस जुगाड़ को देखकर दंग हैं. कोई कह रहा है, “दिमाग हो तो ऐसा,” तो कोई बोल रहा है, “ये इंडिया है, यहां जुगाड़ ही विज्ञान है.”
View this post on Instagram
विज्ञान का चमत्कार, इंटरनेट पर हाहाकार
इस ट्रिक के पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं, बल्कि सरल विज्ञान और गजब की समझदारी है. पानी का अपवर्तन और पारदर्शी बोतल मिलकर मोबाइल फ्लैश की रोशनी को फैला देते हैं, जिससे सिर्फ एक सीधी बीम नहीं, बल्कि चारों तरफ फैला हुआ उजाला मिलता है. यानी ये टेक्निक सस्ती भी है, टिकाऊ भी है, और सबसे बड़ी बात जरूरतमंदों के लिए वरदान है.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश
यूजर्स भी कर रहे तारीफ
वीडियो को chanda_and_family_vlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हमारा तो फोन ही लाइट जाते ही डिस्चार्ज हो जाता है. एक और यूजर ने लिखा...दोस्तों फोन हमेशा दूसरों का लेना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
Source: IOCL





















