टीचर ने छोटे बच्चों से क्लास में करवाया रैंप वॉक, वीडियो देखकर हंसने लगेंगे आप
Children Ramp Walk In Classroom: मेघालय के इस स्कूल में एक टीचर ने बच्चों के लिए रैंप वाॅक आयोजित किया है. जिसमें छोटे बच्चे रैंप वाॅक करते दिख रहे हैं. वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Children Ramp Walk In Classroom: कभी-कभी क्लासरूम में कुछ ऐसा हो जाता है जो न सिर्फ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. बल्कि देखने वालों का दिन भी बना देता है. किताबों, नोट्स और होमवर्क के बीच जब बच्चों को थोड़ी मस्ती का मौका मिलता है. तो वह बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं. उनके अंदर की क्रिएटिविटी बाहर निकलकर आ ही जाती है.
और जब यह सब कुछ ऐसा हो जो कि उन्होंने पहले ना किया हो. तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों छोटे बच्चों के क्लासरूम से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे किसी माॅडल की तरह रैंप वाॅक करते दिख रहे हैं. वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
टीचर ने छोटे बच्चों को क्लास में ही कराया रैंप वाॅक
कुछ टीचर थोड़े सख्त मिज़ाज के होते हैं. स्कूल में जिनका एक ही मकसद होता है वह पढ़ाई और बस पढ़ाई. लेकिन कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं जो बच्चों की बाकी प्रतिभाओं को भी निखारने का काम करते हैं. उनके साथ मजाक मस्ती भी करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. मेघालय के इस स्कूल में एक टीचर ने बच्चों के लिए क्लासरूम को ही मिनी रैंप में बदल दिया.
यह भी पढ़ें: पूरा गांव साथ में देख रहा था प्रोग्राम...रंगीन महफिल में अचानक आई कयामत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
छोटे-छोटे बच्चे अपनी डेस्क के बीच से गुजरते हुए बिल्कुल मॉडल्स की तरह रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. उनके दोस्त उन्हें देखकर तालियों और हंसी के साथ उन्हें चीयर कर रहे हैं. इस अनोखे टास्क के जरिए टीचर ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही नहीं. बल्कि उनके अंदर कॉन्फिडेंस को भी बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
लोग टीचर की कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tengsmartmsangma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर हुए लिखा है, 'स्कूल के दिन याद आ गए.' एक अन्य यूजर ने लिखा है,'ये तो आमिर सर जैसा टीचर है.' एक और यूजर ने लिखा है,'बहुत अच्छा सर, बच्चों को पढाई के साथ-साथ ये सब भी बहुत जरूरी है.'
यह भी पढ़ें: अब से कभी नहीं खाएंगे मछली! महिला के गले में दो हफ्ते फंसी रही मछली की हड्डी, फिर ऐसे आई बाहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















